नरसिंहपुर: जिले में 32 स्थानों का कंटेनमेंट एरिया समाप्त

नरसिंहपुर: जिले में 32 स्थानों का कंटेनमेंट एरिया समाप्त

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-08 08:41 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिला दंडाधिकारी श्री वेद प्रकाश ने जिले के 32 स्थानों के लिए घोषित कंटेनमेंट एरिया को समाप्त करने का आदेश जारी किया है। जिला दंडाधिकारी ने ग्राम बारहाबड़ा, हीरापुर, थलवाड़ा, विपतपुरा मेन रोड नरसिंहपुर, नकटुआ शांतिनगर नरसिंहपुर, बचई, हीरापुर, बांसकुवारी, नरसिंहपुर के तिलक वार्ड क्रमांक 11, बेलापुरकर वार्ड, किसानी वार्ड क्रमांक 7, पटैल वार्ड, बेलापुरकर वार्ड, इंदिरा वार्ड क्रमांक 19, शिवाजी वार्ड क्रमांक 10 कसाई मंडी/ मस्जिद रोड, संजय वार्ड, कृष्णा वार्ड नरसिंहपुर 13, पाठक वार्ड, किसानी वार्ड नरसिंहपुर 2, किसानी वार्ड, राम वार्ड नरसिंहपुर क्रमांक 15, राम वार्ड नरसिंहपुर, भगत सिंह वार्ड क्रमांक 26, मुशरान वार्ड क्रमांक 12 दो स्थान, गयादत्त वार्ड, कृष्णा वार्ड, गांधी वार्ड, राम वार्ड नरसिंहपुर, पटैल वार्ड, नरसिंह वार्ड और संजय वार्ड में पूर्व में घोषित कंटेनमेंट एरिया को समाप्त कर दिया है। इन स्थानों पर अब कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं होने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर के प्रस्ताव पर जिला दंडाधिकारी ने उक्त स्थानों के कंटेनमेंट एरिया को समाप्त करने का आदेश जारी किया है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किये गये हैं।

Similar News