वाहनों से भरा कंटेनर पलटा, दो हिस्सों में टूटा ट्रूक

वाहनों से भरा कंटेनर पलटा, दो हिस्सों में टूटा ट्रूक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-20 12:08 GMT
वाहनों से भरा कंटेनर पलटा, दो हिस्सों में टूटा ट्रूक



डिजिटल डेस्क सिवनी।  शनिवार की सुबह-सुबह तड़के नगर से लगभग आठ किलोमीटर दूर फोरलेन 44 बंजारी माता मंदिर के ठीक पीछे सिवनी से जबलपुर की ओर जा रहा वाहनों से भरा कंटेनर   क्रमांक आरजे 14 जीजी 4686 बजांरी माता मंदिर के पीछे बनाए गए नए फोरलाइन की पुलिया पार करते ही अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क हादसे में ट्रक में सवार ड्राइवर एवं कंडक्टर को हल्की चोटें आईं। वहीं ट्रक दो हिस्सों में टूट गया। सामने का हिस्सा टूटकर पहाड़ी से जा टकराया। इसके पूर्व भी पुलिया को पार करते ही अनेक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं जिसमें 2020 में कोरोना काल के समय आंध्र प्रदेश से अपने घर उत्तर प्रदेश जा रहे कार सवार पांच युवकों में चार की मौके पर ही मौत हो गई थी।
जरूरी हैं सुधार कार्य-
इस सड़क में बार-बार सुधार कार्य की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा किए जा रहे हैं लेकिन आजतक इस दिशा में कदम नहीं उठाए गए हैं। जिस कारण उक्त स्थान पर सामानों से भरे हुए वाहन एवं हल्के वाहन दोनों पुलिया ऊंची और सडक नीची होने के चलते उछलकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News