नेशनल हाईवे क्रमांक छह पर कंटेनर ने ऑटो को उड़ाया
हादसा नेशनल हाईवे क्रमांक छह पर कंटेनर ने ऑटो को उड़ाया
डिजिटल डेस्क, मलकापुर. नेशनल हाईवे क्रमांक छह पर ग्राम तांदुलवाड़ी समीप मंगलवार १९ अप्रैल को सुबह ११ बजे के दौरान कंटेनर एवं आटो के बीच भीषण हादसा होने से आटो में सवार तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही महामार्ग सुरक्षा पुलिस पु. उप. नि. गायकी, नापुकां. विलास कालुसे, पुकां. विष्णु गोलांडे, पुकां. विलास कोली, पुकां. प्रवीण पोल, शहर यातायात शाखा के पुकां. शाम शिरसाट, पुकां. योगेश तायडे, सामाजिक कार्यकर्ता श्रावण पानसरे घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों को एम्बुलेन्स से उपजिला अस्पताल भेजकर दोनों ओर से जाम हुए यातायात को सुचारू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुक्ताई नगर से मलकापुर की और आने वाले कंटेनर क्रं. एनएल ०१एजी ४५४३ के चालक ने अपने कब्जे के कंटेनर को तेज गति से चलाकर बुलढाणा से मुक्ताई नगर की ओर जा रहे एपे आटो क्रं. एमएच २० डीसी २७८४ को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें आटो चालक समेत उसमें सवार दो यात्री ऐसे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
आटो में बैठे दोनों मृत यात्री यूपी के, मृत चालक नांदेड़ निवासी {आटो चालक की जेब से प्राप्त कागजों पर से उसकी पहचान हुई। चालक का नाम गोविंद श्रावण जाहीर (२५) निवासी शिवतारा तहसील हदगांव जिला नांदेड़ होकर वर्तमान निवासी धाड नाका, बुलढाणा है, ऐसा पता चला। इसकी जानकारी पु उप नि संजय ठाकरे ने आटो चालक की पत्नी जयश्री जाहीर को दी है तथा आटो में सवार मृतक दोनों यात्रियों में अयुबखान अजुद्दीनखान (४८) निवासी लोणी देहात जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश एवं नफीसखान अलीजानखान (२४) निवासी पिंडोरा जिला जहांगीरपुर उत्तर प्रदेश है, ऐसा पता चला। मामले की जांच पुउपनि संजय ठाकरे, पुकां प्रवीण काकडे कर रहे हैं।