अमरावती परिक्षेत्रीय पुलिस क्रीड़ा स्पर्धा का समापन
वाशिम अमरावती परिक्षेत्रीय पुलिस क्रीड़ा स्पर्धा का समापन
डिजिटल डेस्क, वाशिम. गत 25 नवंबर से शुरु हुई अमरावती परिक्षेत्रीय पुलिस क्रीड़ा स्पर्धा 2022 का समापन 29 नवंबर को विजेताओं को पुरस्कार वितरण, मार्च पास परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथही स्नेहभोजन आदि स्वरुप में स्थानीय नए पुलिस मुख्यालय के पुलिस परेड मैदान पर संपन्न हुआ । समापन कार्यक्रम में अमरावती परिक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीणा प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे ।इस पुलिस क्रीड़ा स्पर्धा का यजमानपद जिला स्थापना के बाद से पहली बार वाशिम जिला पुलिस दल को मिला । अमरावती परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा सौंपी गई जवाबदारी जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने पुर्ण की । स्पर्धा के लिए मैदान तैयार करना, मैदान की सजावट, मैदान दिशादर्शक नक्शा, प्रत्येक मैदान पर सम्बंधित खेलों की जानकारी देनेवाले QR CODE लगाना, स्टडी बैनर, सेल्फी स्टैंड, आयोजक व पंचों को दिए गए परिचयपत्र, खिलाड़ी पुलिस अधिकारी व अंमलदारों के निवास और भोजन की उत्कृष्ट व्यवस्था आदि क्रीड़ा स्पर्धा का आकर्षण रही । प्रत्येक खेल प्रकार मंे समिति गठीत कर उस पर अनुभवि अधिकारी व अंमलदारों की नियुक्ति की गई । क्रीडा स्पर्धा में सांघिक खेलों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमांक तो वैयक्तिक / एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रकार में स्वर्ण, रौप्य व कांस्य पदक दिए गए जिसके अनुसार प्रत्येक शामिल टीम को अंक दिए गए थे । अंतिम गुणपत्रक के अनुसार अमरावती शहर पुरुष संघ 184 अंक तो अमरावती शहर महिला संघ 130 अंक लेकर प्रथम क्रमांक पर रहा । अमरावती शहर की टीम ने 14 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक तो 1 कांस्य पदक जितकर जनरल चैम्पियनशिप प्राप्त की । बेस्ट एथलिट पुरुष के रुप में यवतमाल टीम के अशोक राठोड तो बेस्ट महिला एथलिट के रुप में यवतमाल टीम की वनिता पवार को गौरवान्वित किया गया । 5 दिन चली इस क्रीड़ा समारोह का समापन विजेता टीमों को अमरावती परिक्षेत्र के पुलिस
उप-महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीणा के हाथों पुरस्कार वितरण के साथ हुआ । एसपी बच्चन
सिंह के मार्गदर्शन में अल्प समयावधी में मैदान तैयार कर 5 दिनी क्रीडा स्पर्धा बेहद नियोजनबद्ध पद्धति से सफलता के साथ संपन्न कराने पर अमरावती परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक ने एसपी सिंह के साथही संपूर्ण पुलिस दल की प्रशंसा की । अमरावती परिक्षेत्रिय पुलिस क्रीड़ा स्पर्धा 2022 के समापन कार्यक्रम के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीणा, जिला पुलिस कप्तान बच्चन सिंह, अकोला के पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, यवतमाल के पुलिस अधीक्षक पवन बनसोड, बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक सारंग आव्हाड, अमरावती शहर पुलिस उपायुक्त विक्रम साली व अन्य गणमान्यजन प्रमुख रुप से उपस्थित रहे । स्पर्धा को सफल बनाने के लिए वाशिम के जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक, सभी समिति प्रमुख पुलिस अधिकारी व अंमलदार तथा आरक्षित पुलिस निरीक्षक, पुलिस मुख्यालय वाशिम, सभी परेड निर्देशक, पुलिस अधिकारी व पुलिस अंमलदारों ने परिश्रम किया ।