भिकुंड नदी के पुल पर 2 कंटेनरों की भिड़ंत, रेलिंग न होने से हादसा

सौभाग्य से टली जनहानि भिकुंड नदी के पुल पर 2 कंटेनरों की भिड़ंत, रेलिंग न होने से हादसा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-13 12:19 GMT
भिकुंड नदी के पुल पर 2 कंटेनरों की भिड़ंत, रेलिंग न होने से हादसा

डिजिटल डेस्क, बालापुर। शहर से केवल कुछ ही अंतर पर भिकुंड नदी है। इस नदी के पुल पर मंगलवार, 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे के दरमियान पारस फाटे की ओर से पातूर की ओर जाने वाले कंटेनर ट्रक क्रमांक आरजे-01-जीडी-2900 भिकुंड नदी के पुल पर से जा रहा था। इस दरमियान सामने से वाहन आने से कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। लेकिन उसके पीछे से आने वाले कंटेनर ट्रक क्रमांक आरजे-01-जीडी-2900 चालक  का अचानक नियंत्रण छुट गया व सामने के कंटेनर को पीछे से जोर से भीड़ गया। इस दुर्घटना में सौभाग्य से जीवित हानि नहीं हुई है। इस भिकुंड नदी के पुल पर कई बार दुर्घटनाएं होती रहती है। इस नदी के पुल पर रेलिंग नहीं है। कई बार वाहन धारक समेत नागरिकों ने नदी के पुल पर रेलिंग लगाने की मांग सम्बंधित प्रशासन से की है। परंतु इस ओर अनदेखी की जा रही है। अच्छा हुआ हादसे  पुल पर से वाहन नीचे नदीपात्र में नहीं गिरा। जिससे रेलिंग लगाने की अतिआवश्यकता है।

लेकिन पिछे से टकराने वाले कंटेनर के चालक की कैबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई। इस घटना की जानकारी मिलते ही बालापुर पुलिस थाने के यातायात पुलिस कर्मचारी जयवंत शिंदे घटनास्थल पर पहुंचे व उनहोंने पुल पर फंसा कंटेनर ट्रक बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन कंटेनर बाहर नहीं निकला। जिससे क्रेन की सहायता से कंटेनर को हटाया गया। लेकिन तब तक 4 घंटे भिकुंड नदी के रास्ते पर दोनो ओर से यातायात प्रभावित हुई थी। इस मार्ग पर दुर्घटना से वाहनों की लम्बी कतार दूर तक लगी थी। अंतत: क्रेन की सहायता से 4 घंटो के बाद पुल पर फंसा कंटेनर को पुल पर से बाहर निकाला गया व ठप पड़ी यातायात पूर्ववत सूचारू की गई। मात्र जिस भिकुंड नदी के पुल पर यह दुर्घटना हुई इस पुल को रेलिंग न होने से वाहनधारकों को अपनी जान हथिले पर लेकर वाहन चलाना पड़ता है। सौभाग्य इस हादसे में वाहन पिछे से भीड़ने से जनहानि नहीं हुई। यदि सामने से वाहन भीड़ जाता तो रेलिंग के अभाव में वाहन पुल पर से नीचे गिरने की व जीवित हानि होने की संभावना को इनकार नहीं किया जा सकता। जिस कंटेनर ट्रक ने सामने के कंटेनर को टक्कर दी वे दोनो कंटेनर एक ही मालिक के हाेने की जानकारी है।
 

 

Tags:    

Similar News