कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली लंबित लक्ष्यों एवं कार्यों को समय सीमा मे पूर्ण करने के दिये निर्देश

कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली लंबित लक्ष्यों एवं कार्यों को समय सीमा मे पूर्ण करने के दिये निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-09 07:56 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अलिराजपुर। कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले राजस्व से संबंधित लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें। राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाकर लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, एसडीएम जोबट श्री श्यामबीर सिंह, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद नगर श्री राकेश परमार, एसडीएम सोंडवा सुश्री किरण अंजना सहित समस्त तहसीलदारगण, नायब तहसीलदारगण एवं अन्य राजस्व अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना व मुख्यमंत्री किसान समृद्धि योजना से जिले में कोई किसान वंचित न रहे। मैदानी अमला योजना से संबंधित समस्त दस्तावेज संग्रहित कर इस कार्य को सात दिवस में पूर्ण करें। उक्त कार्य हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी की जवाबदेही तय होगी। उन्होने निर्देश दिए कि राजस्व विभाग से संबंधित सीएम हेेल्प लाईन में प्रकरणों का भी समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। शासकीय योजना से संबंधित भूमि आवंटन के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें, ताकि शासकीय भवनों का निर्माण समयावधि में पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि भूमि आवंटन संबंधित प्रकरणों में जगह चिंहित करने से पूर्व आवागमन व अन्य सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने समस्त अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी दिनों में त्यौहार के मद्देनजर कानून व्यवस्था, फटाखों दुकानों के लाइसेंस एवं दुकान संचालन स्थल एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधित बातों पर विशेष ध्यान रखा जाए। जिले में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से फटाखों का भंडारण एंव विक्रय नहीं करें, यह सुनिश्चित कराया जाए। जिले में अमानक, मिलावटी एवं एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री का विक्रय ना हो इसके लिए विशेष जांच अभियान चलाया जाए। बैठक में निर्देश दिए कि शासकीय राशि का गबन करने वाले संरपचों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित हो। संबंधितों पर वसूली की कार्रवाई की जाए, यदि किसी भी संरपच द्वारा राशि जमा नहीं की जाती है तो संबंधित की सम्पति कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने निर्देश दिए कि जिले में शासकीय भवनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। किसी व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण संबंधित कार्रवाई में बाधा उत्पन्न की जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित हो। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जैन ने भी विभिन्न विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Similar News