ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले प्रवासी लोगों को अनिवार्य रूप से होम क्वारेंटाईन करानें के कलेक्टर ने दिए निर्देश अनुपस्थित अधिकारियों को शो काज नोटिस जारी करनें के कलेक्टर ने दिए निर्देश
ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले प्रवासी लोगों को अनिवार्य रूप से होम क्वारेंटाईन करानें के कलेक्टर ने दिए निर्देश अनुपस्थित अधिकारियों को शो काज नोटिस जारी करनें के कलेक्टर ने दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क उमरिया | उमरिया कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवश्यक सावधनियों का पालन किया जाना चाहिए। थोडी सी असावधानी कोरोना संक्रमण का कारण बन सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आने वाले श्रमिकों तथा अन्य प्रवासी लोग गांव में आते है तो संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक की जिम्मेदारी है कि उन्हें होम क्वारेंटाईन कराएं तथा अस्पताल या स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर उनके कोरोना संक्रमण की जांच कराए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, डिप्टी कलेक्टर नेहा सोनी सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों से कहा है कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराए। कलेक्टर ने कहा कि समय सीमा के पत्रों का निराकरण संवेदनशीलता के साथ किया जाए तथा निराकरण की जानकारी पोर्टल मे दर्ज कराई जाए। आपने विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय सीमा में भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण जी एस भल्लावी, सीएमओ नगर परिषद नौरोजाबाद को शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है। साथ ही एसईसीएल नौरोजाबाद को समय सीमा की बैठक में उपस्थित होने हेतु पत्र जारी करनें के निर्देश दिए गए।