कलेक्टर ने खुले बोरवेल के संबंध में एसडीएम को दिए निर्देश

कलेक्टर ने खुले बोरवेल के संबंध में एसडीएम को दिए निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-09 07:56 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी छतरपुर शीलेन्द्र सिंह ने जिले के सभी एसडीएम को खुले बोरवेल के संबंध में जरुरी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। जिला दण्डाधिकारी ने इस संबंध में जारी आदेश में उल्लेख किया है कि छतरपुर जिले में कोई भी बोरवेल खुले न रहें। इसके अतिरिक्त छतरपुर जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं कृषि विभाग और नगर पालिका के बोरवेल भी दुर्घटना से बचाव के लिए कैप लगाकर आवश्यक रुप से बंद कराने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होेंने चेतावनी दी है कि बोरवेल में गिरने से भविष्य में कोई भी दुर्घटना होने पर विभागीय अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की जाएगी।

Similar News