नरसिंहपुर में कलेक्टर व एसपी द्वारा पैदल भ्रमण

नरसिंहपुर में कलेक्टर व एसपी द्वारा पैदल भ्रमण

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-30 09:56 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम प्रभावी तरीके से करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री वेद प्रकाश व पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने लोगों को जागरूक करने के लिए नरसिंहपुर नगर की सड़कों पर पैदल भ्रमण किया। उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लोगों को समझाइश दी। कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने लोगों से किया कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क जरूर लगायें। मास्क को ही वैक्सीन मानें। कोरोना की प्रभावी तरीके से रोकथाम के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सेनेटाइजर का उपयोग करना बहुत जरूरी है। ऐहतियात बरतने और गाइड लाइन का पालन करने से कोरोना से बचाव किया जा सकता है। यदि थोड़े भी लक्षण दिखें, तो फीवर क्लीनिक/ अस्पताल में जरूर दिखायें। निरीक्षण के दौरान बगैर मास्क के घूमते मिले लोगों पर जुर्माना लगाया गया और चालानी कार्रवाई की गई। अकारण घूमने वालों को समझाइश दी गई और बगैर मास्क वालों को मास्क वितरित किये गये। जिला प्रशासन की इस पहल का लोगों ने जगह- जगह ताली बजाकर स्वागत किया। कलेक्टर एवं एसपी ने संबंधित अमले के साथ नरसिंहपुर में सुभाष चौक से सिंहपुर चौराहा से सुनका चौराहा से राम मंदिर से बाहरी रोड होते हुए इतवारा बाजार से सुभाष चौक तक पैदल भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी, एसडीएम श्री जीसी डेहरिया, एसडीओपी, थाना प्रभारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री केएस ठाकुर, पुलिस दल, राजस्व विभाग एवं नगरीय निकाय का अमला मौजूद था।

Similar News