डिफाल्टर किसानों के खिलाफ कोर्ट जाएगा सहकारी बैंक

छिंदवाड़ा डिफाल्टर किसानों के खिलाफ कोर्ट जाएगा सहकारी बैंक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-22 07:40 GMT
डिफाल्टर किसानों के खिलाफ कोर्ट जाएगा सहकारी बैंक

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिला सहकारी बैंक डिफाल्टर किसानों के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी में है। धारा ८४ के तहत ३० हजार से ज्यादा डिफाल्टरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराए जाएंगे।
गौरतलब है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की २४ शाखाओं व इनसे संबद्ध १४६ समितियों के करीब ९६ हजार कर्जदार किसान हैं। इनसे ८९० करोड़ रुपए की वसूली करना बाकी है। इन कर्जदारों में करीब ३० हजार से ज्यादा ऐसे किसान भी हैं जो कि लम्बे समय से बैंक का कर्ज नहीं चुका पाए हैं। सहकारी बैंक ने कर्जदारों से वसूली के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी शुरु कर दी है। सरकारी व विभागीय कर्जदार कर्मचारियों की अलग लिस्ट भी तैयार हो चुकी है। सोमवार को जिला सहकारी बैंक ने ऐसे ही डिफाल्टर किसानों को चिन्हित कर उनके खिलाफ धारा ८४ के तहत प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं। ताकि लम्बे समय से कर्ज की राशि जमा नहीं करने वाले किसानों को डिफाल्टर घोषित कर उनसे वसूली की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।
खरीफ का कर्ज जमा करने ७ दिन बाकी
सहकारी समितियों के जरिए अल्पकालीन फसल कर्ज लेने वाले किसानों को 28 मार्च तक कर्ज की राशि जमा करने की अंतिम तारीख घोषित की गई है। निर्धारित तारीख पर कर्ज जमा करने पर ही कर्जदार किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजना का लाभ मिल पाएगा। महाप्रबंधक कृष्ण कुमार सोनी बताया कि सहकारी समितियां किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें समय से पूर्व कर्ज जमा करने प्रेरित कर रही हैं।

Tags:    

Similar News