स्वच्छता सर्वेक्षण: नपा टीम द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे लोगों को जागरुक करते हुए शुरू कराई गई सफाई

स्वच्छता सर्वेक्षण: नपा टीम द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे लोगों को जागरुक करते हुए शुरू कराई गई सफाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-27 08:01 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद छतरपुर द्वारा प्रतिदिन शहर के वार्डों का निरीक्षण करते हुए डोर-टू-डोर सर्वे कर कचरा संग्रहण और कचरा अलग-अलग करने के लिए दो से भले तीन डस्टबिन अभियान की जानकारी लोगो को दी जा रही है। नपा प्रशासक व कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में नपा का अमला शहर के हर वार्ड में सफाई करने में जुटा है। इसी कार्यक्रम के चलते शहर के वार्ड नंबर 10 और 29 में सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया के नेतृत्व में नपा टीम द्वारा लोगो से जनसंपर्क करते हुए निरीक्षण किया गया गया। इसके तहत नगर वासियों को तीन डस्टबिन रखने की सलाह दी जा रही है। घर से निकलने वाले कचरे को अलग.अलग रखने के लिए जागरूक किया गया। नपा सीएमओ ने बताया कि हरे डस्टबिन में गीला कचरा, पेड़ पौधों के पत्ते, सब्जी का कचरा बचा हुआ खाना डाला जाएगा। इसी तरह नीले डस्टबिन में सूखा कचरा, पॉलीथिन, कागज, प्लास्टिक, गत्ता, पैकिंग पॉलीथिन व काले डस्टबिन में घरेलू हानिकारक कचरा, कांच, ट्यूब लाइट, कंक्रीट, बैटरी, बचे हुए पेंट के डिब्बे आदि को डाला जाएगा। नगर पालिका द्वारा संक्रमित कचरे को निपटान के लिए अलग व्यवस्था की गई है। सीएमओ ने लोगों से कहा है कि अपने घर से निकलने वाले सभी प्रकार के कचरे को अलग.अलग डस्टबिन में रखें। इस कचरे को स्वच्छता वाहन में अलग.अलग ही डालें। जिससे कचरे को निपटान करने में नगर पालिका परिषद को मदद मिल सके। नोडल अधिकारी उपयंत्री महेंद्र पटेल के द्वारा बताया गया कि गीले कचरे से खाद का निर्माण किया जा सकता है, साथ ही मटका खाद और होम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए नपा अमले द्वारा कार्ययोजना बनाकर काम किया जा रहा है।

Similar News