नौरादेही अभ्यारण्य में बाघ बाघिन सहित शावकों को देखने का दावा

नौरादेही अभ्यारण्य में बाघ बाघिन सहित शावकों को देखने का दावा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-30 12:01 GMT
नौरादेही अभ्यारण्य में बाघ बाघिन सहित शावकों को देखने का दावा

डिजिटल डेस्क तेन्दूखेड़ा दमोह । मध्यप्रदेश के तीन जिलों में फैला हुआ नौरादेही वन्य अभ्यारण्य में 9 मई 2019 को बाघिन द्वारा जिन 3 शावकों को जन्म दिया गया है उन्हें देखने का दावा नौरादेही वन मंडल वरमान एसडीओ के द्वारा किया जा रहा है इतना ही नहीं वे तो यह कहकर भी नहीं थक रहे हैं कि उनके द्वारा अकेले 3 शावकों को नहीं बल्कि बाघ बाघिन को भी देखा है उनकी बात में कितना दम है यह तो आने वाला समय ही बताएगा टाइगर फैमिली देखने का दावा तत्कालीन एसडीओ पीके त्रिपाठी के बाद अब एसडीओ एसके प्रजापति के द्वारा किया जा रहा है इसको लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है दरअसल एसडीओ प्रजापति के द्वारा जिन 3 शावकों और बाघ बाघिन को देखने की बात कही जा रही है वहीं फोटोग्राफ भी उनके पास उपलब्ध नहीं है जब उनसे टाइगर फैमिली के देखे जाने की फोटों वीडियो मांगी गई तो उन्होंने बताया कि वह क्लीयर नहीं है लेकिन उनके द्वारा 24 दिसंबर दोपहर करीब 2बजे नौरादेही वन परिक्षेत्र के किन्जौर नाला के पास उन्हें देखने का दावा किया जा रहा है वह यह भी कह रहे हैं कि अकेले वे ही नहीं बल्कि उनके साथ मौजूद वन अमले ने भी टाइगर की फैमिली को एक साथ विचरण करते हुए देखा है दूसरी तरफ यह बात भी सामने आ रही है कि एसडीओ एसके प्रजापति 24 दिसंबर को अपने परिवार के साथ नौरादेही अभ्यारण्य का भ्रमण करने गए थे इसकी एंट्री भी उनके द्वारा नहीं कराई गई अब ऐसे में हकीकत क्या है यह तो जांच होने के बाद हकीकत सामने आएगी लेकिन जिस तरह बिना फोटों और वीडियो के टाइगर की फैमिली को देखने का दावा किया जा रहा है वह किसी को जरा भी रास नहीं आ रहा है 9 मई 2019 को कान्हा से आई बाघिन के द्वारा 3शावकों को जन्म देने के बाद जब उनका 6माह से अधिक समय बीतने के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो फिर इस मामले को हमारे द्वारा लगातार उठाया गया जिसके बाद वन महकमा में हड़कंप मच गया यहां तक कि अपर मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी नौरादेही अभ्यारण्य में शावकों की जानकारी लेने पहुंचे इसके पहले डीएफओ नौरादेही नवीन गर्ग के द्वारा एसडीओ एसके प्रजापति को शावकों को खोजने नौरादेही वन परिक्षेत्र मे लगा दिया जिन्हें पांच दिन की मोहलत दी गई है
 

Tags:    

Similar News