अपराधों की समीक्षा में चोरहटा टीआई हुए फेल, रिकव्हरी प्रतिशत शून्य होने पर लाइन अटैच
रीवा अपराधों की समीक्षा में चोरहटा टीआई हुए फेल, रिकव्हरी प्रतिशत शून्य होने पर लाइन अटैच
डिजिटल डेस्क, रीवा। पुलिस कंट्रोल रूम में रविवार को अपराधों की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में एसपी नवनीत भसीन ने थानावार अपराधों की समीक्षा की। चालू वर्ष के जनवरी और फरवरी माह की समीक्षा में चोरहटा टीआई फेल हो गए। लूट,लघु अधिनियम, गृहभेदन, चोरी में रिकव्हरी प्रतिशत शून्य होने पर टीआई विद्यावारिधि तिवारी को लाइट अटैच कर दिया।
थाना प्रभारी रिकव्हरी प्रतिशत बढ़ाएं
बैठक में समस्त थानों के अपराधों की तुलनात्मक समीक्षा की गई। लघु अधिनियम, लूट, गृहभेदन, चोरी, आपरेशन मुस्कान के तहत दस्तयाब बालक- बालिकाओं के मामलों की समीक्षा करते हुए एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि रिकवरी प्रतिशत बढ़ाएं।
नशे पर कार्रवाई तेज करें
एसपी ने थाना प्रभारियों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा कोरेक्स और गांजा की कार्रवाई करें। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माह अप्रैल की मीटिंग में पुन: समीक्षा की जायेगी। कार्रवाई में उदासीनता व लापरवाहीपाये जाने पर संबंधित थाना प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।