सिमरिया गांव में फैल रहा चिकनगुनिया, स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल
सिमरिया गांव में फैल रहा चिकनगुनिया, स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल
डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी और संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। ग्राम सिमरिया में चिकनगुनिया बुखार के प्रकोप होने की बात कही जा रही है। ग्राम में लगभग एक दर्जन मरीज बीमारी की चपेट में हैं। उल्लेखनीय है कि मौसम के चलते मच्छरों की संख्या में दिनों दिन बढोत्तरी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं भी नगण्य हैं, जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ी है।
असहनीय दर्द और सूजन
चॉवरपाठा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिमरिया के सरपंच ने बताया कि ग्राम में एक दर्जन मरीज बिस्तर पर है, जिनके हाथ पैर और कमर के जोड़ों में असहनीय पीड़ा होने के साथ सूजन भी आ रही है। यह स्थिति बीते सप्ताह से सामने आई है। इस तरह के मरीजों की संख्या गांव में बढ़ रही है।
यह मिली स्थिति
सिमरिया में बुखार से पीड़ित 13 मरीजों की रक्त पट्टियां बनाई हैं। ग्राम के टीकाराम रजक, गोपाल रजक, नर्मदाप्रसाद श्रीवास, चेतराम किरार, रोशन लाल रजक के घरों में बर्तनों और टंकियों पानी जमा पाया गया। सेक्टर सुपरवाइजर यशवंत शर्मा, मानकुंवर चौधरी, एएनएम पार्वती कहार, आशा बबली पटेल आदि ने जानकारी लेकर लोगों को साफ सफाई रखने की सलाह दी।