मुख्यमंत्री ने कहा - बालासाहेब ठाकरे के विचारों की जीत हुई है, थोरात बोले - उद्धव के पक्ष में फैसला देगी जनता

बयान मुख्यमंत्री ने कहा - बालासाहेब ठाकरे के विचारों की जीत हुई है, थोरात बोले - उद्धव के पक्ष में फैसला देगी जनता

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-18 12:16 GMT
मुख्यमंत्री ने कहा - बालासाहेब ठाकरे के विचारों की जीत हुई है, थोरात बोले - उद्धव के पक्ष में फैसला देगी जनता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनके गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने केंद्रीय निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग के फैसले से शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के विचारों की जीत है। यह लोकतंत्र की जीत है। शिंदे ने कहा कि लोकतंत्र में बहुमत को महत्व है। राज्य में बहुमत की सरकार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे साथ आए 50 विधायकों और 12 सांसदों और समर्थकों जीत है। 

मुख्यमंत्री ही बालासाहेब के विचारों पर चल रहे- उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना माना है। इसको लेकर हम लोग काफी खुश हैं। शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ही बालासाहेब ठाकरे के विचारों को आगे बढ़ा रही है। इसलिए हम लोगों को पहले दिन से ही विश्वास था कि आयोग का फैसला शिंदे के पक्ष में होगा। 

जनता उद्धव के पक्ष में फैसला देगी- थोरात

कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता बालासाहेब थोरात ने कहा कि निर्वाचन आयोग का फैसला लोकतंत्र के लिए घातक है। निर्वाचन आयोग ने भले ही शिंदे गुट को असली शिवसेना माना है। लेकिन जनता आगामी चुनावों में उद्धव ठाकरे के पक्ष में फैसला देगी। थोरात ने कहा कि शिवसेना और ठाकरे को अलग किया ही नहीं जा सकता है। शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे ने पूरा जीवन पार्टी के लिए लगा दिया था। कांग्रेस उद्धव ठाकरे के साथ खड़ी रहेगी। 

राकांपा उद्धव के साथ रहेगी- तपासे 

प्रदेश राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि शिवसेना का जमीनी कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे साथ खड़े रहेंगे। चुनाव आयोग ने भले ही शिंदे गुट को असली शिवसेना माना है लेकिन राकांपा उद्धव ठाकरे के साथ बनी रहेगी। तपासे ने कहा कि मुझे विश्वास है कि उद्धव ठाकरे कानूनी लड़ाई लड़ते रहेंगे और उनकी जीत होगी। 

Tags:    

Similar News