मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर- कलेक्टर ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर शिविरों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर- कलेक्टर ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर शिविरों का लिया जायजा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-16 07:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। जिले के पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, अविवादित नामांतरण/अविवादित बंटवारा, नवीन पात्रता पर्ची वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किये जाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर एवं नगरीय निकायों में वार्डवार मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर का संचालन किया जा रहा है। यह शिविर 18 दिसम्बर तक प्रतिदिवस संचालित रहेगा। शिविरों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देष्य से आज कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत मोहनगढ़, निमंदड़, डोईफोड़िया, कारखेड़ा सहित अन्य ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविरों का निरीक्षण किया तथा उन्होंने शिविर में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी पात्र हितग्राही आयुष्मान योजना से छूट ना पाये। ग्रामीणों को शिविर का लाभ लेने हेतु जागरूक करें, ताकि शिविर का अधिक से अधिक पात्र हितग्राही लाभ प्राप्त कर सकें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने शिविर में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से प्राप्त आवेदन पत्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि शिविरों के संबंध में सौंपे गये कार्य दायित्वों को बेहतर रूप से संपादित करें। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर सुश्री विषा माधवानी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Similar News