मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर, 5 दिवसीय शिविर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में संचालित शिविर का लाभ ले एवं अपने परिचितों को भी प्रेरित करें

मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर, 5 दिवसीय शिविर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में संचालित शिविर का लाभ ले एवं अपने परिचितों को भी प्रेरित करें

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-03 09:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में 5 दिवसीय मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर का आयोजन 1 दिसम्बर, 2020 से 5 दिसम्बर, 2020 तक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रातः 10.30 बजे से सांयकाल 4 बजे तक संचालित किये जा रहे है। यह शिविर मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार समस्त ग्राम पंचायतों में पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, अविवादित नामांतरण/अविवादित बंटवारा, नवीन पात्रता पर्ची वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किये जाने हेतु संचालित है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण सिंह ने शिविर के बेहतर संचालन के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है तथा उन्होंने शिविर की लगातार निगरानी करने हेतु निर्देशित किया जिससे आयोजित शिविर का अधिक से अधिक ग्रामीणजन लाभ प्राप्त कर सके एवं शासन की मंशानुसार जिले में शिविर का सफल आयोजन कर अपने उद्देश्यों को पूर्ण कर सके। जिला प्रशासन समस्त ग्रामीणजनों से अपील करता है कि आयोजित पांच दिवसीय शिविर का अवश्य लाभ ले एवं अपने परिचितजनों को भी इस शिविर के बारे में जानकारी दे ताकि वे भी इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Similar News