छिंदवाड़ा बना संभागीय वॉलीबॉल चैम्पियन तीन दिवसीय खेलकूद स्पर्धा का हुआ समापन

छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा बना संभागीय वॉलीबॉल चैम्पियन तीन दिवसीय खेलकूद स्पर्धा का हुआ समापन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-29 12:05 GMT
छिंदवाड़ा बना संभागीय वॉलीबॉल चैम्पियन तीन दिवसीय खेलकूद स्पर्धा का हुआ समापन

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय में ५१ वीं शालेय संभागीय खेलकूद स्पर्धा के तहत वॉलीबॉल एवं कुश्ती का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग की १४ एवं १७ वर्ष आयु वर्ग की स्पर्धा में छिंदवाड़ा की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर चैम्पियनशिप अपने नाम की। इससे पूर्व वॉलीबॉल स्पर्धा के 17 आयु बालिका वर्ग का फाइनल मैच केंद्रीय विद्यालय क्र.1 छिंदवाड़ा प्रथम पाली व केवि. सिवनी के मध्य खेला गया। जिसमें छिंदवाड़ा की टीम ने जीत दर्ज की। वहीं 14 वर्ष आयुवर्ग के बालिका वॉलीबॉल का फाइनल मैच केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक १ की प्रथम पाली एवं केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक २ के बीच खेला गया। जिसमें केवि. क्रमांक १ प्रथम पाली ने जीत दर्ज की। स्पर्धा के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार, प्राचार्य एमपी कुर्वेती व डॉ. सुशील पटवा की मौजूदगी रही। संभागीय स्पर्धा की प्रथम, द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर रही टीमों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
लक्ष्म के प्रति एकाग्रता रखें: पालेवार
समापन समारोह के मुख्य अतिथि मनीष पालेवार ने प्रत्येक विद्यार्थी को अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता रखने व खेलों में विशिष्ट अभिरूचि रखने की प्रेरण दी। वहीं डॉ. पटवा ने खेल में निरंतर प्रयास व जीवन में शारीरिक वयायाम करने की पे्ररणा प्रदान की।
इनकी रही मौजूदगी
तीन दिवसीय संभागीय खेलकूद स्पर्धा में प्राचार्य विजय गर्ग, उपप्राचार्य देवेन्द्र कुमार तिवारी, विपिन झा, नीलेश अग्रवाल, हिमांशु जायसवाल, नूपुर विश्वास, नीलेश चौरे, रामकृपाल जंघेला की विशेष उपस्थिति रही।

Tags:    

Similar News