छतरपुर: पोलिया की रजत जयंती अभियान वर्ष 95 में जन्मे अरिहंत ने दवा पिलाकर शुरू किया

छतरपुर: पोलिया की रजत जयंती अभियान वर्ष 95 में जन्मे अरिहंत ने दवा पिलाकर शुरू किया

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-01 08:16 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। छतरपुर जिले में पल्स पोलियो अभियान का रजत जयंती समारोह रविवार, 31 जनवरी को शुरू हुआ। उल्लेखनीय है कि पल्स पोलियो अभियान के 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं यह अभियान 1995 से शुरू हुआ। रविवार को शुरू हुए पल्स पोलियो अभियान के रजत जयंती समारोह के अवसर पर वर्ष 1995 में जन्मे छतरपुर के अरिहंत जैन ने जिला चिकित्सलाय में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। जिला चिकित्सालय के टीकाकरण सेल में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, प्रभारी एडीएम बी.बी. गंगेले, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय पथौरिया ने 0 से 5 वर्ष उम्र के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई।

इस अभियान में 5 हजार 24 कर्मचारी तैनात किए गए हैं जो 2 हजार 378 बूथ पर 2 लाख 82 हजार 446 चिन्हित बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाएंगे इसके लिए 49 मोबाइल टीम भी गठित की गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन डा. लखन तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेंद्र खरे डॉक्टर आरपी गुप्ता आरएमओ दीप्ति जैन आईसी सलाहकार रत्ना चोकसे डीसीएम दीपेश नायक आरकेएसके को-ऑर्डिनेटर उपस्थित रहे साथ ही जिला चिकित्सालय का नर्सिंग स्टाफ स्टाफ नर्स पुष्पा भट्ट एवं उनकी टीम उपस्थित रही।

Similar News