छतरपुर सीएमएचओ को दो माह के लिए ट्रेनिंग पर भेजा, योग्य व्यक्ति को प्रभार देने के निर्देश 

 योजनाओं की जानकारी न होने पर  छतरपुर सीएमएचओ को दो माह के लिए ट्रेनिंग पर भेजा, योग्य व्यक्ति को प्रभार देने के निर्देश 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-19 10:48 GMT
छतरपुर सीएमएचओ को दो माह के लिए ट्रेनिंग पर भेजा, योग्य व्यक्ति को प्रभार देने के निर्देश 

डिजिटल डेस्क छतरपुर। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय पथोरिया को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी न होने के मामले को अपर मुख्य सचिव ने गंभीरता से लिया है। स्वास्थ्य विभाग की अपर संचालक सपना एम लोवंशी द्वारा जारी आदेश में डॉक्टर पथोरिया को 2 महीने की ट्रेनिंग के लिए भोपाल में रहने के निर्देश दिए गए है, साथ ही कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि छतरपुर के सीएमएचओ पद पर किसी अन्य योग्य व्यक्ति को पदस्थ कर दिया जाए। गौरतलब है कि डॉक्टर पथोरिया फिलहाल हाई कोर्ट से स्टे पर हैं। वे सीएमएचओ होने के बावजूद रोजाना अपने निवास पर बड़ी संख्या में मरीज देखते हैं, इसलिए ट्रेनिंग से बचने के लिए वह भोपाल न जाने की जुगत में लग गए हैं। आदेश में कहा गया है कि सीएमएचओ छतरपुर को एसीएस की बैठक में विभाग की योजनाओं के संबंध में जिले की स्थिति की जानकारी देना था, लेकिन उनके पास आरसीएच से जुड़ी कोई जानकारी नहीं थी। उनके द्वारा बैठक में अज्ञानता और अनभिज्ञता प्रदर्शित की गई। जिसे एसीएस में गंभीर लापरवाही माना। इस पर उन्हें दो माह की ट्रेनिंग लेने के लिए भोपाल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।               

Tags:    

Similar News