छतरपुर: नौगांव और राजनगर में लगेगा रोजगार मेला

छतरपुर: नौगांव और राजनगर में लगेगा रोजगार मेला

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-29 08:41 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। छतरपुर जिला प्रशासन, शासकीय आईटीआई और जिला रोजगार कार्यालय छतरपुर के संयुक्त तत्वाधान में जनपद पंचायत नौगांव और राजनगर में रोजगार मेला लगाया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी एस.के. जैन ने बताया कि 29 दिसम्बर को मेला ग्राउण्ड नौगांव और 30 दिसम्बर को सत्ती की मढ़िया खेल मैदान राजनगर में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि साक्षात्कार के माध्यम से बेरोजगार युवाओं का रोजगार के लिए विभिन्न पदों पर चयन करेंगे। रोजगार मेला में गुजरात की वेल्सपन इंडिया लिमिटेड द्वारा न्यूनतम 8वीं कक्षा एवं आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 45 वर्ष के युवाओं का चयन किया जाएगा। इसी तरह जबलपुर की उत्कर्ष स्माल फाइनेंस द्वारा 21 से 28 वर्ष के स्नातक, भोपाल की जिज्ञासा माइक्रो फाइनेंस द्वारा 21 से 30 वर्ष के स्नातक, छतरपुर की द ई-पाई डॉट कॉम द्वारा 21 से 35 वर्ष के स्नातक, पीथमपुर की यशस्वी एकेडमी फार स्किल द्वारा 18 से 30 वर्ष के आईटीआई उत्तीर्ण, छतरपुर स्थित एलआईसी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा न्यूनतम 18 वर्ष के एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए चयनित किया जाएगा। रोजगार मेला में शामिल होने के इच्छुक सभी बेरोजगार युवक-युवतियों को पासपोर्ट साइज फोटो और अंकसूची सहित अन्य दस्तावेजों की छायाप्रतियों के साथ रोजगार मेला में शामिल होने की सलाह दी गई है।

Similar News