छतरपुर: कचरा प्रसंस्करण केंद्र पर बने एफएसटीपी प्लांट की आयुक्त नगरीय प्रशासन ने की प्रशंसा
छतरपुर: कचरा प्रसंस्करण केंद्र पर बने एफएसटीपी प्लांट की आयुक्त नगरीय प्रशासन ने की प्रशंसा
डिजिटल डेस्क, छतरपुर। छतरपुर शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं प्रशासक शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों को लेकर मिशन नंबर वन मध्यप्रदेश के तहत सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मिशन नंबर वन मध्यप्रदेश कार्यक्रम के चलते गुरुवार की सुबह आयुक्त नगरीय प्रशासन भोपाल के द्वारा सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया से वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए बात की गई और शहर की स्वच्छता गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। साथ ही कचरा प्रसंस्करण केंद्र पर बने एफएसटीपी प्लांट की सराहना भी की। ओडीएफ प्लस और स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर की अच्छी रैंकिग लाने पर जोर देते हुए आयुक्त नगरीय प्रशासन ने सीएमओ को टिप्स दिए और विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। इस मौके पर उपयंत्री महेंद्र पटेल, स्वच्छता निरीक्षक रविन्द्र पाल तिवारी मुख्य रुप से मौजूद रहे।