नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े पांच लाख की ठगी

छिंदवाड़ा नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े पांच लाख की ठगी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-30 12:07 GMT
नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े पांच लाख की ठगी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। डब्ल्यूसीएल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो ठगों ने एक शख्स से साढ़े पांच लाख रुपए की ठगी की है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ठगों में से एक के खिलाफ धोखाधड़ी का यह तीसरा मामला दर्ज किया गया है। इसके पूर्व परासिया और धरमटेकड़ी चौकी में ठगी का मामला दर्ज किया गया है।
खान कॉलोनी निवासी प्रमोद सांकरे ने शिकायत में पुलिस को बताया कि पवन मर्सकोले और सतीश बादशाह ने डब्ल्यूसीएल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे ५ लाख ५० हजार रुपए लिए थे। ठगों ने न तो नौकरी दिलाई और न ही रुपए वापस कर रहे है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने पवन और सतीश के खिलाफ धारा ४२०, ४०६, ३४ के तहत मामला दर्ज किया है।


 

Tags:    

Similar News