मार्ग में 15 से 17 नवंबर के बीच यातायात मार्गों में बदलाव

वाशिम मार्ग में 15 से 17 नवंबर के बीच यातायात मार्गों में बदलाव

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-15 13:56 GMT
मार्ग में 15 से 17 नवंबर के बीच यातायात मार्गों में बदलाव

डिजिटल डेस्क, वाशिम. नागरिकों को असुविधा न हो, इस हेतु पर्यायी मोड़ मार्ग उपलब्ध कराए गए है । 15 से 16 नवंबर वाशिम जिले के कन्हेरगांव नाका से मेड़शी तक 55 किमी का सफर । इस दौरान निम्न मार्गों का यातायात बंद कर उन्हें पर्यायी मार्गों से यातायात मोड़ने के निर्देश दिए गए है । मुंबई पुलिस अधिनियम 1951 की धारा 33 (1) (ख) के अनुसार जिला दंडाधिकारी शन्मुगराजन एस. ने 15 से 17 नवंबर तक मूल मार्गों की यातायात प्रस्तावित मार्गों पर मोड़ने को लेकर आदेश निर्गमित किए है । यातायात बंद किए जानेवाले आवश्यक मार्गों में वाशिम से हिंगोली की ओर जानेवाली सभी यातायात 14 नवंबर की रात 2 बजे से बंद रहेंगी । वाशिम से हिंगोली की ओर जाने के लिए पर्यायी मार्ग रिसोड़, सेनगांव, नर्सरी टी प्वाइंट होते हुए हिंगोली रहेंगा । 15 नवंबर को वाशिम से हिंगोली की ओर जानेवाले संपूर्ण यातायात बंद रहेंगी और पर्यायी मार्ग वाशिम से हिंगोली की ओर जाने के लिए रिसोड, सेनगाव, नर्सरी टी प्वाइंट मार्ग होते हुए हिंगोली, हिंगोली से वाशिम की ओर जानेवाली सभी यातायात बंद रहेंगी और पर्यायी मार्ग अकोला, बालापुर और पातूर से हिंगोली की ओर जानेवाली यातायात मालेगांव, शिरपुर, रिसोड़, सेनगांव नर्सी टी प्वाइंट होकर हिंगोली, मालेगांव से वाशिम की ओर जानेवाली सभी यातायात बंद रहेंगी और पर्यायी मार्ग मालेगांव से वाशिम जाने के लिए शेलूबाजार, मंगरुलपीर होकर वाशिम, मेहकर से मालेगांव मार्ग होते हुए वाशिम की ओर जानेवाली सभी यातायात बंद कर मेहकर से वाशिम जाने के लिए पर्यायी मार्ग मालेगांव, शिरपुर, रिसोड़ होकर वाशिम, मालेगांव से पुसद जाने के लिए शेलूबाजार, मंगरुलपीर, मानोरा, दिग्रस होते हुए पुसद, अमरावती से हिंगोली जाने हेतु कारंजा, मालेगांव, शिरपुर, रिसोड़, सेनगांव, नर्सी टी प्वाइंट होकर हिंगोली जाना होंगा ।

15 नवंबर को वाशिम शहरांतर्गत मुख्य मार्गों में हिंगोली नाका, पुसद नाका, पोस्ट आफिस चौक, पुलिस स्टेशन वाशिम शहर चौक, अकोला नाका, मालेगांव मार्ग स्थित पाटिल ढ़ाबा तक आनेवाली और जानेवाली सभी यातायात बंद रहेंगी और मुख्य मार्ग बंद रहने से पर्यायी मार्ग वाशिम शहरांतर्गत पूर्व वाशिम भाग व पश्चिम वाशिम भाग को जोड़ने के लिए सिविल लाइन, काटा होड होकर पाटिल ढ़ाबा, मथुरा होटल, झाकलवाडी, रिसोड़ रोड इस प्रकार पर्यायी मार्ग (हलके वाहनाें के लिए) दोनों दिशाओं से आवागमन के लिए इस्तेमाल किया जाएंगा । 

16 नवंबर को वाशिम से मालेगांव तथा पातुर की ओर जानेवाली संपूर्ण यातायात बंद रहेंगी और वाशिम से मालेगांव जाने के लिए पर्यायी मार्ग के रुप में मंगरुलपीर, शेलूबाजार होकर मालेगांव, मालेगांव से वाशिम की ओर जानेवाली सभी यातायात बंद रहेंगी और वाशिम से पातुर जाने के लिए पर्यायी मार्ग मंगरुलपीर, शेलूबाजार, बार्शीटाकली, अकोला हाेते हुए पातुर, मालेगांव से पातुर की ओर जानेवाली सभी यातायात बंद रहेंगी और मेहकर से वाशिम जाने के लिए मालेगांव, शिरपुर, रिसोड़ होते हुए वाशिम, पातुर से मालेगांव तथा वाशिम की ओर जानेवाली सभी वाहतुक बंद रहेंगी और पर्यायी मार्ग अमरावती, यवतमाल, कारंजा से पातुर जाने हेतु कारंजा, शेलूबाजार, बार्शीटाकली, अकोला होकर पातुर, मेहकर से पातुर जाने के लिए मालेगांव, शेलूबाजार, बार्शीटाकली, अकोला होते हुए पातुर जाना होंगा । भारत जोड़ो यात्रा मालेगांव से मेडशी की ओर निकलने के बाद मालेगांव बाइपास, अकोला नाका, कारंजा से मेहकर (नागपुर से औरंगाबाद महामार्ग) की यातायात 2 घंटे रोकी जाएंगी । 17 नवंबर काे मालेगांव से पातुर की ओर जानेवाली सभी यातायात 10 बजे तक बंद रहेंगी और इस दौरान मालेगांव से पातुर की ओर जाने के लिए शेलूबाजार, बार्शीटाकली, अकोला होकर पातुर पर्यायी मार्ग रहने की जानकारी भी जिलाधिकारी शन्मुगराजन एस. ने दी ।

Tags:    

Similar News