ई-केवाईसी करने में लापरवाही करने वाले केंद्रों में होगी तालाबंदी

जबलपुर ई-केवाईसी करने में लापरवाही करने वाले केंद्रों में होगी तालाबंदी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-24 13:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।  निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए ई-केवायसी करने में लापरवाही और मनमानी करने वाले एमपी ऑनलाइन केन्द्रों के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जरूरत पड़ने पर एमपी ऑनलाइन केन्द्रों में तालाबंदी भी की जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एमपी ऑनलाइन केन्द्रों से प्रतिदिन प्रति केन्द्र 20 से 25 ई-केवायसी प्रकरणों का निराकरण निःशुल्क कराएँगे। जिन केन्द्रों के द्वारा कार्यों में सहयोग नहीं किया जाएगा उनके खिलाफ मौके पर ही तालाबंदी की कार्रवाई करेंगे। 

Tags:    

Similar News