25 टन की रिंग के नीचे दबने से सीमेन्ट फैक्ट्री के श्रमिक की मौत

सतना 25 टन की रिंग के नीचे दबने से सीमेन्ट फैक्ट्री के श्रमिक की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-31 07:28 GMT
25 टन की रिंग के नीचे दबने से सीमेन्ट फैक्ट्री के श्रमिक की मौत

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर के सरलानगर स्थित फैक्ट्री में काम करते समय 25 टन की रिंग के नीचे दबने से श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री के बायलर के ऊपरी हिस्से में लगाने के लिए 25 टन की रिंग लाई गई थी, मगर उसका प्लेटफार्म कुछ कमजोर था, लिहाजा वेल्डर अम्बेडकर कुमार पासवान पुत्र धर्मेन्द्र पासवान 30 वर्ष, निवासी कोइरीडीह, जिला औरंगाबाद (बिहार), को बुलाया गया, जिसके कहने पर हाइड्रा और क्रेन के जरिए रिंग को प्लेटफार्म से ऊपर उठाकर लकड़ी के स्लीपर नीचे रखे गए, मगर जैसे ही अम्बेडकर वेल्डिंग करने के लिए नीचे घुसा और रिंग को नीचे करने का इशारा किया तभी एक तरफ का स्लीपर टूट गया जिससे युवक का सिर चपेट में आ गया। हादसा होते ही रिंग उठाकर वेल्डर को बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस से फौरन उसे जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया। दोपहर करीब ढाई बजे सतना पहुंचने पर डॉक्टर अभिनव चौरसिया ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। तब अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। 
पुलिस ने जब्त किया हाइड्रा ---
बताया गया है कि मृतक अम्बेडकर पासवान सरलानगर फैक्ट्री के आवासीय क्वार्टर में सहकर्मी और दोस्त बब्लू राम के साथ रहता था। मैहर टीआई विद्याधर पांडेय ने बताया कि हाइड्रा मशीन को जब्त कर लिया गया है। जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होते ही हाइड्रा के ठेकेदार, चालक सुमित साहू और रिंग को उठाने और रखने का इशारा करने वाले खडग सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ सुरक्षा में लापरवाही समेत आईपीसी की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।

Tags:    

Similar News