शांति पूर्वक जयंती उत्सव मनाएं हम सहयोग करेंगे -एसपी बच्चन सिंह

वाशिम शांति पूर्वक जयंती उत्सव मनाएं हम सहयोग करेंगे -एसपी बच्चन सिंह

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-12 12:26 GMT
शांति पूर्वक जयंती उत्सव मनाएं हम सहयोग करेंगे -एसपी बच्चन सिंह

डिजिटल डेस्क, वाशिम. आगामी 14 अप्रैल को डा. बाबासाहब आंबेडकर जयंती उत्सव संपूर्ण जिले में मनाया जाएंगा । ऐसे में कानून व्यवस्था का जायज़ा लेने तथा शांतिपूर्ण ढंग से उत्सव मनाए जाने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी बच्चन सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति संवाद व समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में जिले के विविध क्षेत्रों से 150 से अधिक गणमान्यजन उपस्थित थे ।सर्वप्रथम वाशिम के अपर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए डा. बाबासाहब आंबेडकर जयंती को लेकर शासन निर्देशाें की जानकारी दी । सभी से शांति के साथ उत्सव मनाने, पारम्पारिक मार्गो से शोभायात्रा निकालने आदि को लेकर भी मार्गदर्शन किया । उपस्थित नागरिकों ने जयंती उत्सव मनाते समय निर्माण होनेवाले प्रश्न रखे, जिसमें मुख्य प्रश्न डीजे बनाने को लेकर अनुमति से सम्बंधित पुछा गया । जिस पर उत्तर देते हुए पुलिस कप्तान ने डीजे बजाने को लेकर उच्च न्यायालय का प्रतिबंधक होने की बात कही । पुलिस अधीक्षक ने जिले मंे हालही के समय में हुई मुख्य कानून व्यवस्था का प्रश्न निर्माण करनेवाले जातिय दंगे की घटनाओं को लेकर जानकारी देते हुए कानून व्यवस्था की समस्या निर्माण करनेवालों के विरुध्द कठोर कार्रवाई करने की बात भी कही । ध्वनीस्तर की मर्यादा को लेकर ध्वनि प्रदुषण नियंत्रण व नियमन नियम 2000 के नियोजन और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशाें का सख्ती से पालन करने, नई प्रस्तावित शोभायात्रा को अनुमति नहीं दिए जाने की बात कहते हुए अनेक गांवों की सामाजिक पृष्ठभूमि का जायज़ा लिया । 

साथही जिले में 14 अप्रैल को महाविर जयंती, 15 अप्रैल को गुड फ्रायडे, 16 अप्रैल को हनुमान जयंती, रमज़ान माह आदि महत्वपूर्ण उत्सव को लेकर भी जानकारी दी । इस पृष्ठभूमि पर कानून व्यवस्था की परिस्थिति निर्माण होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता । इससे सभी को अवगत किया गया । डा. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती पर निकलनेवाली शोभायात्रा में कानून व्यवस्था अबाधित रहे तथा सभी उत्सव शांति से मनाने का आव्हान भी किया गया ।

Tags:    

Similar News