फर्जी डॉक्टर ने किया अबॉर्शन, मौके से दवा बरामद
चढ़े पुलिस के हत्थे फर्जी डॉक्टर ने किया अबॉर्शन, मौके से दवा बरामद
डिजिटल डेस्क, वाशिम। प्रशासन को अवैध गर्भपात की गोपनीय सूचना मिलने के बाद जांच में मामले का भांडाफोड़ हो गया। डॉ. शशिकांत सारसकर के दवाखाने टीम ने औचक निरीक्षण किया। तो पता चला कि भर्ती महिला के गर्भपात को लेकर अवैध रुप से उपचार किया गया था, जिसके बाद डॉ. सारसकर और फर्जी डॉक्टर विलास ठाकरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसकी जानकारी जिला शल्य चिकित्सक डॉ. मधुकर राठोड ने दी।
प्रसूतिपूर्व गर्भलिंग जांच, अवैध गर्भपात करना पीसीपीएनडीटी कानून के तहत अपराध है। गोपनीय सूचना के आधार पर पीसीपीएनडीटी कानून के अंतर्गत जिला शल्य चिकित्सक के दल ने 18 अगस्त की रात शशिकांत सारसकर के दवाखाने पर छापा मारा था। तलाशी के दौरान गर्भपात की दवा भी मिली थी।
हिंगोली जिले की 40 वर्षीय महिला को गर्भपात के लिए सुबह 10 बजे भर्ती किया गया था। मौक से सोनोग्राफी रिपोर्ट भी मिली । 24 सप्ताह की गर्भवति होने की बात सामने आई। महिला का गर्भपात फर्जी डॉक्टर विलास ठाकरे ने किया। गर्भपात के बाद महिला की हालत ठीक बताई जा रही है।