अवैध तरीके से देशी शराब की ढुलाई करते पकड़ा, 3 के खिलाफ मामला दर्ज
कार्रवाई अवैध तरीके से देशी शराब की ढुलाई करते पकड़ा, 3 के खिलाफ मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, संग्रामपुर पातुर्डा बु। तहसील के वरवट( बकाल) यहां से दुपहिया पर अवैध तरीके से शराब की ढुलाई करते दो व्यक्तियो को पकड़ ने की घटना दि 30 अप्रैल को घटी। उनके पास से देशी शराब समेत 73 हजार 980 रूपयो का माल जब्त किया गया। मामले में उक्त दोनो व्यक्तियो समेत दुकान मालिक ऐसे तीन आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया हैं। यह कारवाई अ.पु. अधीक्षक खामगांव के दस्ते ने 30 अप्रैल को की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अप्पर पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त खामगांव को गुप्त जानकारी मिली की, वरवट (बकाल) से देशी शराब दुकान मालिक शैलेश जैस्वाल यह मजदुरो से दुपहिया पर अवैध तरीके से देशी शराब तहसील में पहुचाने का काम करता हैं। इस जानकारी के आधार पर संग्रामपूर तहसील के वरवट (बकाल) के नागेश्वर विद्यालय समीप नाकाबंदी कर एक दुपहिया की जांच करने पर उस पर सवार दो व्यक्तियो के पास देशी शराब के साढ़े चार बॉक्स 216 बोतलों कीमत 12 हजार 960 रु., होंडा ड्रीम युगा दुपहिया कीमत 60 हजार रुपए एवं एक मोबाईल कीमत 1000 रु. ऐसा कुल 73 हजार 980 रू. का माल जब्त किया। दुपहिया सवार सुधाकर गजानन धुंदले (42) निवासी कोलद एवं सागर सुभाष भारसाकले (32) निवासी एकलारा को कब्जे में लेकर पुछताछ की गई। उन्होंने पुलिस को दिए बयाण पर वरवट (बकाल ) के देशी शराब दुकान मालिक शैलेश जयस्वाल के पास हम रोजंदारी से काम करते हुए उन्होंने बताया। खामगांव अ.पु.अधीक्षक कार्यालय के गजानन दामोदर आहेर ने की शिकायत पर से तामगांव पुलिस ने धारा 65(ई) म.दा.का.तहत आरोपी सुधाकर धुंदले, निवासी कोलद एवं सागर भारसाकले निवासी एकलारा समेत दुकान मालिक शैलेश जैस्वाल के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं। कार्रवाई अप्पर पु.अधीक्षक दस्ते के पंकज सपकाल, गजानन बोरसे, गजानन आहेर, संदीप सपकाल ने की। मामले की आगे की जांच तामगांव पु.थाने के. पु.हे.का कुसुंबे कर रहे हैं।