चोरी का माल घर ले जाने वाले आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज
छिंदवाड़ा चोरी का माल घर ले जाने वाले आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। गश्त के दौरान चोरों को पकडऩे और उनसे बरामद माल घर ले जाने का मामला सामने आने पर एक आरक्षक और एक होमगार्ड सैनिक को महंगा पड़ गया है। पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। जबकि सैनिक पर कार्रवाई के लिए प्रकरण होमगार्ड कार्यालय भेज दिया गया है। मामला २० मई का बताया जा रहा है। कुसमेली टेकरी के एक मकान में सेंधमारी कर भाग रहे तीन चोरों को गश्त कर रहे आरक्षक संदीप और होमगार्ड सैनिक बुधमान ने पकड़ लिया। आरक्षक उन्हें गिरफ्तार करने की बजाए चोरी का सामान अपने घर ले गया था। चोरी के सामान में गांजा भी शामिल था।
इसी रात कुसमेली मंडी क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट की वारदात हुई थी। लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीन बदमाशों को पकड़ा। ये वहीं बदमाश थे, जिन्होंने कुसमेली में मकान से चोरी की थी। पूछताछ में इन्हीं बदमाशों से चोरी की वारदात और उनसे जब्त सामान आरक्षक द्वारा घर ले जाने की बात सामने आई। यह भी सामने आया कि आरक्षक ने बदमाशों से मामला रफादफा करने बीस हजार रुपए की डिमांड भी की थी। आरक्षक और सैनिक से पूछताछ के बाद पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई की। आरक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के साथ सस्पेंड की कार्रवाई की।
जिस चौकी में कार्यरत थे वहीं प्रकरण दर्ज-
जिस पुलिस चौकी में आरक्षक संदीप और होमगार्ड सैनिक बुधमान पदस्थ थे। उसी धरमटेकड़ी चौकी में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरक्षक और होमगार्ड सैनिक के अलावा बसंत कॉलोनी निवासी २१ वर्षीय प्रभात उर्फ बिट्ट साहू, सुक्लूढाना निवासी २२ वर्षीय दीपक उर्फ दीपू डेहरिया, बजरंग नगर निवासी २० अमन भारती के खिलाफ चोरी, चोरी का सामान छिपाने, षडय़ंत्र रचने और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गांजा बेचने वाली दंपती के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है।
लूट का नहीं हो सका खुलासा-
गल्ला व्यापारी से लूट करने वाले लुटेरों की तलाश कर रही टीम को एक नया ही मामला मिल गया। लेकिन व्यापारी से लूट के आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
व्यापारी से लूट की जांच के दौरान यह मामला खुला है। जांच के बाद आरक्षक संदीप और होमगार्ड सैनिक बुधमान समेत अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।