विधिक सेवा दिवस पर शिविर सम्पन्न

विधिक सेवा दिवस पर शिविर सम्पन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-10 09:33 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छतरपुर अरूण कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर एडीआर भवन जिला न्यायालय छतरपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कोविड-19 एवं सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पूर्णतः पालन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला न्यायाधीश श्री शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। जिला न्यायाधीश ने कार्यक्रम में उपस्थित न्यायिक कर्मचारियों को कोरोना के अंतर्गत उच्च न्यायालय एवं शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्य निर्वहन निर्देशित किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कपिल मेहता, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय छतरपुर उपस्थित रहे। उन्होंने कर्मचारियों को कर्तव्य निर्वहन के समय किए जाने वाले आचार-व्यवहार पर सारगर्भित जानकारी दी। शिविर में उपस्थित कर्मचारियों को नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।

Similar News