शिक्षा का स्तर सुधारने की कवायद : स्कूलों की होगी ग्रेडिंग, पोर्टल से मॉनिटरिंग
शिक्षा का स्तर सुधारने की कवायद : स्कूलों की होगी ग्रेडिंग, पोर्टल से मॉनिटरिंग
डिजिटल डेस्क दमोह। स्कूलों का रिजल्ट सुधारने के लिए अब स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रत्येक माह स्कूलों की मासिक गे्रडिंग तैयार करने की व्यवस्था प्रारंभ की है। स्कूल शिक्षा विभाग के उच्चतर और माध्यमिक शिक्षा का स्तर सुधारने एवं विद्यार्थियों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए विभागीय पोर्टल से हर स्कूल की मानीटरिंग होगी।
इस नई व्यवस्था के तहत अब स्कूलो में नियमित अध्ययन और अध्यापन कार्य पर नजर रखी जायेगी साथ ही सुधारात्मक कार्यवाही के लिए प्रयास किये जायेगे स्कूलों में होने वाली मासिक गतिविधियों के आधार पर गे्रडिंग की जायेगी।
राज्य स्तर पर अकादमिक गतिविधियों की मानीटरिंग के लिए पोर्टल तैयार किया गया है जिसमें प्राचार्य को प्रपत्र में जानकारी अपडेट करनी होगी इसी के आधार पर स्कूल को ग्रेड किया जायेगा।
दिया जायेगा प्रशिक्षण
अब हाई स्कूल और हायर सेकेन्डरी स्कूलों में भी बेहतर परीक्षा परिणाम एवं विद्यार्थियो की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए विभाग ने मासिक टेस्ट की व्यवस्था कर दी है प्रदेश स्तर पर बनाये गये पोर्टल पर स्कूल प्राचार्य को प्रत्येक माह की 5 तारीख तक अकादमिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी प्रपत्र में भरना होगी इस मानीटरिंग के आधार पर गे्रड तय होगा जिसके बाद स्कूल को चिहिन्त कर सुधारात्मक प्रयास किए जायेगे स्कूल प्राचार्यो को प्रपत्र भरने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान से प्राचार्यो को यूजर आईडी और पासवर्ड भी दिया जा चुका है।
बनेगे निगरानी दल
स्कूल शिक्षा विभाग के उच्चतर और माध्यमिक शिक्षा का स्तर सुधारने एवं विद्यार्थियों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए ग्रेडिंग के लिए स्कूलों की मासिक अकादमिक गतिविधिया बेहतर हो इसके लिए जिला स्तर पर दल भी बनाये गये है प्रत्येक 8 स्कूल पर एक दल का गठन किया जा रहा है दल स्कूल की जानकारी लेते रहेगे और सुधार के लिए भी प्रेरित करने का काम करेगें समय-समय पर स्कूलों में जाकर दल के सदस्य निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट भी देगे।
हेमंत खेरवाल- डीपीसी दमोह