कोयलांचल में अब भी कई ठग गिरोह सक्रिय... डब्ल्यूसीएल में नौकरी का सपना दिखाकर बेरोजगारों को ठग रहे
छिंदवाड़ा कोयलांचल में अब भी कई ठग गिरोह सक्रिय... डब्ल्यूसीएल में नौकरी का सपना दिखाकर बेरोजगारों को ठग रहे
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। डब्ल्यूसीएल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों को ठगी का शिकार बनाने वाले एक गिरोह पर कोतवाली, धरमटेकड़ी और परासिया पुलिस ने कार्रवाई की है। बावजूद इसके कोयलांचल में गिरोह खत्म नहीं हुए है। ऐसे छह से आठ गिरोह कोयलांचल में काम कर रहे है, जिन्होंने लोगों को सरकारी नौकरी के सुनहरे सपने दिखाकर लाखों रुपए ठग रखे हैं। कोयलांचल में फैले ठगों के इस मकडज़ाल में सैकड़ों बेरोजगार और उनके परिवार उलझे हुए है।
बताया जा रहा है कि परासिया, बडक़ुही, अम्बाड़ा, दमुआ में अलग-अलग ठग गिरोह सक्रिय है। इस गैंग से जुड़े लोगों ने कई बेरोजगारों को डब्ल्यूसीएल और बैंकों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपए एठ लिए और अब न नौकरी मिल रही है न रुपए वापस मिल रहे है। अभी तक यह गिरोह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। दरअसल रुपए डूबने के डर से कई लोग इन ठगों के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास नहीं जा रहे है।
फर्जी नियुक्ति पत्र और मेडिकल टेस्ट तक करा दिया-
कोयलांचल में सक्रिय ठग गिरोह ने कई लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र तक थमा दिया था। बताया जा रहा है कि पवन और उसके साथियों ने पिछले दिनों परासिया रोड स्थित एक टॉवर में ठगी के शिकार लोगों को बुलाकर नौकरी के पूर्व होने वाला मेडिकल टेस्ट तक करा चुके है, हालांकि बेरोजगारों को अभी तक नौकरी नहीं मिली है।
मास्टर माइंड का नहीं लगा सुराग-
ठगी के आरोपी और मास्टर माइंड पवन की तलाश में कोतवाली पुलिस छापेमारी कर रही है, हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आया है। प्रभारी सीएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि आरोपी को ऑफिस सील कर दिया गया है।
इन क्षेत्रों में सक्रिय ठग...
- परासिया में यह सक्रिय... परासिया में राजू, सतीश ने दर्जनों लोगों से रुपए लेकर रखे है।
- बडक़ुही में यह सक्रिय... बडक़ुही में धर्मेन्द्र विश्वकर्मा सक्रिय है, जिसके खिलाफ परासिया में ठगी का मामला दर्ज है। धर्मेन्द्र के अलावा एक पैथालॉजी लैब संचालक, सुरेन्द्र ने भी लोगों को ठगा है।
अम्बाड़ा में यह सक्रिय... अनंत और चच्चा के नाम से पुकारे जाने वाले एक शख्स ने भी लोगों से लाखों रुपए लेकर रखे है।
दमुआ में यह सक्रिय... खेमचंद और राजेन्द्र ने मिलकर दमुआ के दर्जनों लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगा है।
निडर होकर करें शिकायत- एसपी
इस मामले में पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल का कहना है कि किसी भी प्रकार से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह या शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। पीडि़त निडर होकर थाना आकर शिकायत दर्ज करा सकते है। हर शिकायत की गंभीरता से जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।