बस छूटी, ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिला, बाइक से 350 किमी दूर भोपाल पहुंचाया सैंपल

बस छूटी, ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिला, बाइक से 350 किमी दूर भोपाल पहुंचाया सैंपल

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-11 09:16 GMT
बस छूटी, ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिला, बाइक से 350 किमी दूर भोपाल पहुंचाया सैंपल

18 जिलों में फैला बर्ड फ्लू; निवाड़ी के अफसर ने पेश की मिसाल
डिजिटलय डेस्क निवाड़ी भोपाल ।
 प्रदेश में अब तक 18 जिलों में बर्ड फ्लू फैल चुका है। जहां-जहां पक्षी मरे मिल रहे हैं, वहां से सैंपल भोपाल भेजे जा रहे हैं। निवाड़ी जिले के सोरका गांव में शनिवार को दो दर्जन पक्षी मृत मिले। उनके सैंपल भोपाल पहुंचाने का जिम्मा पृथ्वीपुर के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी आरपी तिवारी को सौंपा गया। उन्होंने बस में टिकट बुक किया, लेकिन वह छूट गई। फिर झांसी से ट्रेन में रिजर्वेशन की कोशिश की, लेकिन नहीं मिला। इतना सब कुछ होने के बाद भी तिवारी ने कोई बहाना नहीं किया, अपनी ड्यूटी निभाई। उन्होंने अपने बेटे को तैयार किया और शनिवार सुबह सैंपल लेकर बाइक से निकल पड़े भोपाल। उन्होंने रविवार सुबह भोपाल में सैंपल जमा करवा दिए। तिवारी व उनके बेटे ने सैंपल जमा कराने के लिए करीब 350 किलोमीटर दूरी बाइक से तय कर अनुकरणीय मिसाल पेश की। ठंड व कोहरे के कारण उन्हें रास्ते में कुछ परेशानी भी आईं, कुछ स्थानों पर रुकना भी पड़ा। तिवारी के इस जज्बे की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने जमकर तारीफ की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके जज्बे को प्रणाम करता हूं। आपने कर्तव्यनिष्ठा और दृढ़ इच्छाशक्ति का अद्भुत उदाहरण समाज के सामने रखा है। 


 

Tags:    

Similar News