बुरहानपुर: पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत राशि वितरण कार्यक्रम संपन्न जिले के लगभग 52 हजार किसानों के खाते में पहुँची राशि
बुरहानपुर: पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत राशि वितरण कार्यक्रम संपन्न जिले के लगभग 52 हजार किसानों के खाते में पहुँची राशि
डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। बुरहानपुर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुशासन का महत्व बताते हुए एक क्लिक के माध्यम से भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ की नई किश्त का हस्तांतरण किया। उक्त कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के लगभग 78 लाख किसान जिसमें जिला बुरहानपुर के 52097 किसानों को 10 करोड़ 41 लाख 94 हजार की राशि से लाभन्वित हुये। जिला स्तरीय कार्यक्रम इंदिरा नगर स्थित ओडिटोरियम में संपन्न कार्यक्रम का लाईव प्रसारण विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से किया गया मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान होशंगाबाद जिले मे आयोजित कार्यक्रम से डिजिटल माध्यम से जुड़े। उन्होंने प्रदेश के कृषकों को संबोधित करते हुये कहा कि अब तक सीएम हेल्पलाइन शिकायतें दर्ज करती थी अब यह प्रयास है कि नागरिक 181 पर फोन कर अपना आधार नंबर बताकर जाति प्रमाणपत्र और आय प्रमाण पत्र मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। जिले के सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सुशासन का लाभ जनता को मिले। आम जनता को जरूरी सेवाएं मिलें। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद श्री नन्दकुमारसिंह चौहान,विधायक श्री ठाकुर सुरेंद्र सिंह,पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ,अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा कृषकगण उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री एवम् मुख्यमंत्री के संबोधन को देखा और सुना। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के विभिन्न प्रदेशों के किसानों से संवाद किया, उन्होंने मध्यप्रदेश के धार जिले के कृषक श्री मनोज से भी संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण ग्राम पंचायत स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक चौहान रहे। लाभान्वित हुए जिले के किसान कार्यक्रम में उपस्थित सांसद श्री चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा बुरहानपुर जिले के लाभार्थी कृषकजनों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। मनरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत कपिलधारा कूपो के हितग्राही जिसमें श्री गोपाल श्रीपद ,श्री मनोज मधुकर, श्री समाधान भावराव,श्री योगेश भावराव, श्री जुड़ाबाई लाखा, श्री शिवराम लाखा को राशि स्वीकृत की गई ,वही किसान सम्मान निधि के पात्र कृषक जिसमें कमलबाई उत्तमराव सरोला निवासी को 3 लाख,सतीश शामराव पवार 1.50 लाख को केसीसी ,अजय गणपत को मत्स्य पालन क्रेडिट कार्ड सहित जिले के अन्य लाभार्थी कृषकगण को सम्मानित किया एवम् शुभकामनाएं दी।जिले में आयोजित सभी कार्यक्रमों में लगभग 32386 कृषकों ने सहभागिता की।