डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। बुरहानपुर उचसचिव म.प्र. शासन आदिम जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिले के आदिवासी विकास खंड खकनार अन्तर्गत 56 प्राथमिक शाला, 16 माध्यमिक शाला, 9 हाईस्कूल एवं 6 उ.मा.वि. शालाओ को सम्मिलित करते हुए ‘‘एक परिसर एक शाला‘‘ का गठन किया जा रहा है। यह जानकारी सहायक आयुक्त श्री अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि जिसमें 150 मीटर परिधि में संचालित आश्रम शाला, प्राथमिक/माध्यमिक/हाईस्कूल/उ.मा.वि. शालाओ को एकीकृत परिसर में चिन्हांकित किया जाना है। एकीकृत परिसर के अन्तर्गत वरिष्ठ शाला के नाम से परिसर की समस्त शालाएँ जानी जायेगी एवं मुख्य शाला का डाईस कोड ही एकीकृत शालाओ का डाईस कोड होगा तथा इस प्रक्रिया में शालाओ की संख्या यथाव्त रहेगी, कम नही होगी। शैक्षणिक एवं अन्य कर्मचारी भी यथावत् कार्यरत रहेगे, साथ ही परिसर के शैक्षणिक कर्मचारियो का दक्षतानुसार विद्यार्थियो को लाभ भी मिल सकेगा।