जीजा-साले मिलकर चोरी करते थे दोपहिया वाहन
ऑपरेशन शिकंजा में 15 लाख कीमत के 23 वाहन बरामद जीजा-साले मिलकर चोरी करते थे दोपहिया वाहन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेेत्र स्थित एक मिस्त्री की दुकान पर चोरी का वाहन लेकर पहुँचे चोर को पुलिस ने दबोच लिया। उससे की गई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि उसने अपने जीजा के साथ मिलकर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 17 दोपहिया वाहन मास्टर चाबी की मदद से चोरी करना कबूल किया। वहीं पनागर पुलिस ने दो चोरों से चोरी के 6 वाहन बरामद किए हैं। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एसपी टीके विद्यार्थी ने दी।
इस संबंध में बताया गया कि रसल चौक के पास स्थित एक मिस्त्री की दुकान पर मोपेड क्रमांक एमपी 20 एसए 4624 लेकर खड़े गोहलपुर बधैया मोहल्ला निवासी अमित सोनी को पकड़ा गया। पूछताछ में उसके पास मिली मोपेड चोरी की होने का पता चला। सघन पूछताछ की जाने पर उसने अपने जीजा दशरथ पटवा निवासी गोसलपुर के साथ मिलकर उक्त वाहन शास्त्री ब्रिज के पास से चोरी करना कबूल किया। वहीं उसने ओमती क्षेत्र से 4, गढ़ा से 2, लार्डगंज, मदन महल व अन्य थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने उसके जीजा दशरथ को पकड़ा और उनकी निशानदेही पर कुल 17 वाहन बरामद किए।
घर में छिपाकर रखे चोरी के वाहन- इसी प्रकार ऑपरेशन शिकंजा के तहत पनागर पुलिस ने संदेह के आधार पर रांझी झंडा चौक निवासी अंकित व सौरभ डुमार को परियट उर्दवा मोड़ पर पकड़ा और उनसे सघन पूछताछ किए जाने पर दोनों ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आधा दर्जन वाहन चोरी कर अपने घर में छिपाकर रखना कबूल किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 6 वाहन बरामद किए।