आरक्षण : सीएम शिवराज के कार्यक्रम में ब्राम्हण युवाओं का विरोध प्रदर्शन, गिरफ्तार
आरक्षण : सीएम शिवराज के कार्यक्रम में ब्राम्हण युवाओं का विरोध प्रदर्शन, गिरफ्तार
दमोह पथरिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पथरिया आगमन के अवसर पर ब्राम्हण युवाओं द्वारा आरक्षण के विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और सभा के दौरान मुख्यमंत्री के भाषणों पर हंगामा मचाते हुए नजर आए। हालांकि इन युवाओं को पुलिस द्वारा तत्काल ही हिरासत में लेकर पुलिस थाना भेज दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि आरक्षण का विरोध कर रहे ब्राम्हण समाज के युवाओं द्वारा मुख्यमंत्री की सभा के दौरान जिस प्रकार से हंगामा मचाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कराने और अपनी मांगो को लेकर नारे बाजी की जा रही थी। समूचित सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर पुलिस ने इन युवाओं को तत्काल ही गिरफ्तार कराकर थाने भेजा। वैसे ही इस बात की खबर अन्य लोगों तक पहुंची तो बड़ी संख्या में युवाओ ने पथरिया थाना पहुंचकर हंगामा मचाया।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मनोज देवलिया ने जहां मुख्यमंत्री से नारे बाजी करते हुए आरक्षण पर पुन: विचार करने की मांग की वही उनका कहना था कि हम पूरी तरह से आरक्षण के विरोधी तो नही है परन्तु कुछ स्थानो पर इस प्रकार का आरक्षण दिया जाना उचित नही है। इस विरोध प्रदर्शन में जहां सैकड़ो की तदाद में युवाओ की टोली थी वही उन्हें गिरफ्तार के उपरांत शाम को पुलिस द्वारा रिहा कर दिया गया।
हर एक गांव पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जिले के पथरिया में आयोजित विकास यात्रा सह अन्त्योदय मेले को सम्बोधित करते कहा कि मध्यप्रदेश का हर एक गांव पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा और दिसम्बर 2018 तक सभी मंजरे टोले बिजली से रोशन हो जाएंगे। आगामी 26 जनवरी से प्रदेश में भू-अधिकार अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी पात्र भूमिहीनों को रहने लायक जमीन का अधिकार दिया जाएगा और 2022 तक प्रदेश के सभी परिवारों को पक्के आवास दिए जाएंगे।
सभी को मिलेगें आवास
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में भरोसा दिलाया कि जिन पात्रों को अभी तक आवास योजना के तहत आवास नहीं मिले है वे चिंता न करें सभी को 2022 तक आवास दिए जाएंगे। इसके अलावा सड़को पर घूमती गौ माता के लिए गौ अभ्यारण बनाये जाने पर सरकार हर संभव मदद करेगी। इसके अलावा लोगों को मिल रहे बड़े बिजली के बिल पर भी उनके द्वारा जल्द ही जांच कराकर राहत दिलाए जाने की बात कही गई।
स्कूली छात्रों को भी मिलेगें कई लाभ
शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में स्कूली छात्रों के लिए भी कई लाभ दिए जाने की बात कही जिसमें शिक्षण सत्र से साईकिल के साथ ही बच्चों को तैयार गणवेश दिए जाने और उन्हें स्वसहायता समूहों के द्वारा पोषण आहार तैयार करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। उच्च शिक्षा हेतु गरीब प्रतिभावान छात्रों की फीस भी सरकार भरेगी।