ब्लैकमेलिंग कांड... होटल की जांच करने डिंडोरी पहुंची पुलिस

छिंदवाड़ा ब्लैकमेलिंग कांड... होटल की जांच करने डिंडोरी पहुंची पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-28 09:03 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। महिला से ब्लैकमेल कर करोड़ो की वसूली करने वाले बदमाशों की रिमांड खत्म होने के बाद रविवार को उन्हें जेल दाखिल किया गया है। वहीं एक पुलिस टीम डिंडोरी पहुंची है। डिंडोरी की जिस होटल में महिला की अश्लील फोटों खींची गई थी। टीम उस होटल का मौका नक्शा तैयार कर रही है, हालांकि घटना पुरानी होने से जब्ती की कार्रवाई नहीं होगी।
सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि कोतवाली की एक टीम को डिंडोरी भेजा गया है। होटल का मौका नक्सा तैयार कर अहम साक्ष्य जुटाए जा रहे है। इसके अलावा आरोपियों की संपत्ति संबंधी सभी जानकारियां जुटाई जा रही है। आरोपियों की रिमांड खत्म होने पर रविवार को उन्हें जेल भेज दिया गया है।
राजस्व अधिकारियों को लिखा पत्र : पुलिस ने आरोपियों की संपत्ति के संबंध में जानकारी जुटाने जबलपुर और भोपाल के राजस्व अधिकारियों से पत्राचार किया है। ब्लैकमेलिंग कर १ करोड ८० लाख रुपए की उगाही से आरोपियों द्वारा जो संपत्ति बनाई गई है उसे पुलिस सीज कराएगी।

Tags:    

Similar News