सर्दी-जुकाम से पीडि़त भाजपा नेता ने बीएमसी में तोड़ा दम, कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सर्दी-जुकाम से पीडि़त भाजपा नेता ने बीएमसी में तोड़ा दम, कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सिवनी से बिजावर जेल में शिफ्ट हुए 15 कैदी में से 5 पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क छतरपुर । जिले में कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन अपना घातक रूप दिखा रहा है। लक्षण रहित और अतिमंद लक्षणों के कारण लोग कोरोना को आमतौर पर बुखार मानकर जांच और इलाज कराने से बच रहे हैं, इससे कई मर्तबा लोग जान भी गंवा रहे हैं। सोमवार को बकस्वाहा के वार्ड-8 निवासी बीजेपी नेता आनंदी पटेल (उम्र 43 साल) का बीएमसी सागर में निधन हो गया, इलाज के पूर्व हुए कोरोना टेस्ट में मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता को तीन दिन से सर्दी, बुखार था और वे नियमित दवाई लेकर काम चला रहे थे। रविवार को सीने में दर्द होने के कारण परिजन दमोह लेकर गए, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बीएमसी सागर रैफर कर दिया, वहां सोमवार की सुबह मौत हो गई। वहीं सोमवार को सिवनी जेल से बिजावर जेल शिफ्ट किए गए 15 कैदियों को जेल में एंट्री के पूर्व सैंपल लेकर 2 अक्टूबर को जांच के लिए भेजे गए थे, इनमें से 5 कैदी पॉजिटिव मिले हैं, जिन्हें कोविड केयर सेंटर बिजावर में भर्ती कराया गया है।
रैपिड किट की जांच में डीआईजी ऑफिस के दो कर्मचारी संक्रमित
सोमवार को रैपिड एंटीजन किट की जांच में डीआईजी ऑफिस में हुए सैंपल जांच में 2 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं, इनमें 48 वर्षीय लिपिक और 30 वर्षीय गौतम शामिल है। वहीं रैट किट से वार्ड-9 नौगांव निवासी 45 वर्षीय पुरुष और चंदला के वार्ड-4 में 55 वर्षीय गुप्ता व्यक्ति संक्रमित मिला है। आरटीपीसीआर सागर से नरसिंहपुरवां निवासी 52 वर्षीय यादव महिला संक्रमित मिली है। जिले में नए 5 संक्रमित मिलने के बाद अब कुल संख्या हो गई है।
आज 25 मरीज हुए डिस्चार्ज, अब तक 1180 लोग हो चुके स्वस्थ
जिले में सोमवार को 25 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया किया गया। इनमें कोविड केयर सेंटर नौगांव से 4 और बीएमसी सागर से 4 मरीज डिस्चार्ज किए गए, साथ ही होम आइसोलेशन से 17 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में अब तक कुल 1180 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।