निवाड़ी जिले में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक - टीकमगढ़ जिले को किया गया अलर्ट
निवाड़ी जिले में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक - टीकमगढ़ जिले को किया गया अलर्ट
डिजिटल डेस्क छतरपुर । टीकमगढ़ जिले के डिप्टी डायरेक्टर पशु चिकित्सा डॉ बीके पटेल ने बताया कि देर शाम निवाड़ी जिले के सोरका गांव में 12 काली चिडिय़ा और 10 कौआ मृत मिले हैं जिनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है उन्होंने बताया कि इस गांव से लगे हुए जतारा और पलेरा में अलर्ट घोषित किया गया है उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई पक्षी मरा मिलता है तो उसे छुआ नहीं और इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सा विभाग को दी उन्होंने बताया कि जिले के पशु चिकित्सकों को पीपीई किट उपलब्ध करा दी गई है । निवाड़ी-जिले के सोरका गॉव में काली चिडिय़ों और कौओ की मौत के कारण बर्ड फ्लू की आाशंका जताई जा रही ,पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ पशु विभाग की टीम गॉव में पहुँचीें है जो की जांच कर रही हैं ,ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है ।