85 लाख से होना है सात चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण
भूमिपूजन से आगे नहीं बढ़ा चौक-चौराहों का विकास 85 लाख से होना है सात चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण
डिजिटल डेस्क,सिवनी। शहर के सात चौक-चौराहों के विकासकार्य की योजना को ग्रहण लग गया है। सात में से पांच चौराहों का काम 10 माह पहले हुए भूमिपूजन से आगे ही नहीं बढ़ पाया है, वहीं सोमवारी चौक व डूंडासिवनी तिराहा में शुरू हुआ काम लंबे समय से ठप पड़ा है। इसे लेकर न ही नई नगर सरकार गंभीरता दिखा रही है और न ही नगर पालिका के अधिकारी कुछ करते नजर आ रहे हैं।
नगर पालिका द्वारा पिछले साल शहर के सात चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण की योजना तैयार कर अलग-अलग ठेकेदारों को टेण्डर जारी किया था। इसका भूमिपूजन 18 दिसंबर 2021 को सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन व भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे की उपस्थिति में हुआ था। भूमि पूजन के लगभग दो-तीन माह बाद सोमवारी चौक व डूंडासिवनी चौक पर ठेकेदारों ने कार्य प्रारंभ किया, लेकिन आधा-अधूरा काम कर उन्होंने भी काम बंद कर दिया। वहीं सर्किट हाउस चौक, छिंदवाड़ा चौक, कचहरी चौक सहित अन्य जगह तो अब तक काम ही प्रारंभ नहीं हो पाया है।