बनारसी वर्ल्ड फोरम की गुलाबबाड़ी के साथ शुरुआत

रंग-बिरंगा अवसर बनारसी वर्ल्ड फोरम की गुलाबबाड़ी के साथ शुरुआत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-16 16:07 GMT
बनारसी वर्ल्ड फोरम की गुलाबबाड़ी के साथ शुरुआत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। होली के रंग-बिरंगे अवसर पर बनारस के पारंपरिक गुलाबबाड़ी के सांगीतिक आयोजन के साथ विश्व के अपने क्षेत्रों के नामवर बनारसियों की संस्था ‘बनारसी वर्ल्ड फोरम’ की शुरुआत हुई। विशिष्ट लोगों की जमघट से अरब सागर के किनारे नई मुंबई में साक्षात काशी उतर गई। पाम बीच, नवी मुंबई में सदगुरुश्री गुरुधाम में गुलाब की सुगंधित पंखुड़ियों की बारिश, इत्र, बनारसी दुपल्ली टोपी, बनारसी ठंडई और बनारसी लजीज पकवानों से सराबोर गुलाबबाड़ी में संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. सोमा घोष ने अपने अनूठे गायन से खचाखच भरे सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऋषिकेश रोनू मजूमदार का बांसुरी वादन दर्शकों के अंतर्मन को झंकृत कर गया। संस्था के आजीवन अध्यक्ष सद्गुरुश्री दयाल (डॉ. स्वामी आनंदजी) ने बतौर मेजबान अतिथियों का स्वागत किया।शिक्षाविद डॉ. शारदा प्रसाद शर्मा, प्रमोद हिन्दूराव, फिल्मकार धीरज कुमार, पठकथा लेखक संजय मासूम, पूर्व राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह और पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विमल मिश्र सहित राजनीति, उद्योग, चिकित्सा, शिक्षा व पत्रकारिता विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग मौजूद थे। 
 

Tags:    

Similar News