शांति निकेतन आश्रम औंकारेश्वर में जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न -

शांति निकेतन आश्रम औंकारेश्वर में जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न -

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-28 09:15 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,खण्डवा के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी की अध्यक्षता में आश्रम शांति निकेतन औंकारेश्वर में संवैधानिक जागरूकता, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार एवं कोरोना वायरस के संबंध में उपस्थित वृद्धजन के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव श्री बी.एल. प्रजापति द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार के तहत जानकारी दी गयी साथ ही उनके क्या-क्या संवैधानिक अधिकार है आदि के संबंध बताया। इस अवसर पर विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को बताते हुए अन्य कानून की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री लक्ष्मण वर्मा,न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जितेन्द्र मैहर भी उपस्थित रहे।

Similar News