ट्यूशन से लौट रहे बच्चे को अगवा करने का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस
साधु के वेश में था आरोपी, गांव वालों के आने पर मौके से भागा ट्यूशन से लौट रहे बच्चे को अगवा करने का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क,छतरपुर। हरपालपुर थाना क्षेत्र के चपरन गांव में ट्यूशन पढ़कर लौट रहे एक 12 साल के बच्चे का अपहरण का प्रयास हुआ है। बच्चा रोज की भांति ट्यूशन पढ़कर लौट रहा था, इस बीच साधु के वेश में आए एक युवक ने उसे अगवा करने का प्रयास किया। बच्चे के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए और तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन इस बीच अज्ञात आरोपी तत्काल भाग खड़ा हुआ। जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह लगभग 11 बजे चपरन निवासी 12 वर्षीय अजेंद्र कुशवाहा सरसेड़ गांव से ट्यूशन पढ़ कर चपरन अपने घर जा रहा था।
तभी रेलवे लाइन के पास साधु के वेश रखे अज्ञात बदमाश आया और छात्र को पकड़ कर उसके रुपए छीने। इसके साथ ही उसकी शर्ट उतार कर हाथ पैर बांधने का प्रयास करने लगा। छात्र अजेंद्र के शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने उसकी आवाज सुनी और वे दौड़कर वहां पहुंचे। इसके बाद साधु के वेश में आया बदमाश फरार हो गया। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर बदमाश की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। हालांकि ग्रामीणों ने सरसेड़ गांव में कार सवार एक साधुओं की टोली को पकड़ लिया, पर छात्र द्वारा पहचान से इनकार करने पर सिरसा हरियाणा के जड़ी-बूटी बेच रहे साधुओं की टोली को जाने दिया गया। मामले की सूचना पर आई डायल 100 पुलिस ने लोगों का पंचनामा बनाकर अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।