अशोकनगर: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दो मंत्रियों को दिलाई शपथ तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने शपथ ग्रहण की

अशोकनगर: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दो मंत्रियों को दिलाई शपथ तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने शपथ ग्रहण की

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-04 08:27 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अशोकनगर। अशोकनगर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने नवनियुक्त मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और श्री गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। मंत्रिमंडल विस्तार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन के सांदीपनि सभागार में रविवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह की कार्यवाही का संचालन मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री आदिम जाति कल्याण सुश्री मीना सिंह, मंत्री किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री कमल पटेल, मंत्री खनिज संसाधन और श्रम श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री चिकित्सा शिक्षा श्री विश्वास सारंग, मंत्री लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण श्री प्रभूराम चौधरी, मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम श्री ओम प्रकाश सखलेचा, मंत्री औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाहा और प्रोटेम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी. सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Similar News