लोकायुक्त की जांच आते ही तहसीलदार ने आरआई और पटवारी से मांगा जवाब

छतरपुर लोकायुक्त की जांच आते ही तहसीलदार ने आरआई और पटवारी से मांगा जवाब

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-10 07:34 GMT
लोकायुक्त की जांच आते ही तहसीलदार ने आरआई और पटवारी से मांगा जवाब

डिजिटल डेस्क,छतरपुर। सीमांकन के लिए किसान से 8 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए सुनाटी हल्का के पटवारी रोहित सिंह पटेल के मामले में लोकायुक्त द्वारा तहसीलदार और आरआई से पूछताछ किए जाने का फरमान जारी करने के बाद राजस्व ने भी इंटरनल इंक्वायरी शुरू कर दी है। तहसीलदार सुनीता साहनी ने बताया कि सीमांकन के लिए टीम गठित होने के बाद भी आरआई और पटवारी द्वारा किसान को परेशान किए जाने पर उनके खिलाफ जांच बैठाई गई है। उन्होंने बताया कि जांच में पता लगाया जाएगा कि आखिर आरआई और पटवारी टीम गठित होने के बाद भी सीमांकन क्यों नहीं किया था। तहसीलदार ने आरआई और पटवारी के खिलाफ राजस्व विभाग द्वारा भी विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

सालभर बाद भी नहीं किया था सीमांकन

तहसीलदार की प्रारंभिक जांच में सीमांकन के लिए टीम गठित होने के बाद भी आरआई और पटवारी ने किसान विजय सिंह राठौर की जमीन का सीमांकन नहीं किया था। इस संबंध में जांच कर एसडीएम के माध्यम से रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी जाएगी। तीन साल के दौरान जारी हुए पत्राचार की फाइल तलब की गई है।
 

Tags:    

Similar News