आर्यिका 105 विविक्त श्रीमाता जी ससंघ का नगर में हुआ मंगल प्रवेश

पवई आर्यिका 105 विविक्त श्रीमाता जी ससंघ का नगर में हुआ मंगल प्रवेश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-14 09:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, पवई । रविवार को परम पूज्य भारत गौरव गणाचार्य गुरुदेव श्री 108 विराग सागर जी महाराज की सुशिष्या परम पूज्य आर्यिका 105 विविक्त श्री माता जी ससंघ 15 पीछी का नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ साथ ही पवई नगर में ही जन्मी पवई नगर का गौरव श्रमणी आर्यिका 105 विजिज्ञासा श्री माता जी का भी भव्य मंगल प्रवेश हुआ। पवई नगर गौरव माता जी की वर्ष 2017 में दिल्ली लाल किला में आर्यिका दीक्षा आचार्य श्री के करकमलों से हुई थी। जिसके पश्चात ०5 वर्षो में 9 राज्यो की पैदल यात्रा करते हुए माता जी का ०5 वर्ष बाद अपनी जन्मभूमि पवई में भव्य ऐतिहासिक मंगल प्रवेश होने पर समाज एवं नगरवासियों द्वारा जगह-जगह  गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। 

Tags:    

Similar News