स्कूलों की मनमानी : दो बच्चों की टीसी के लिए वसूले 33 हजार रुपए

स्कूलों की मनमानी : दो बच्चों की टीसी के लिए वसूले 33 हजार रुपए

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-16 10:19 GMT
स्कूलों की मनमानी : दो बच्चों की टीसी के लिए वसूले 33 हजार रुपए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। निजी स्कूलों द्वारा­ फीस के नाम पर पालकों की लूट जारी है। हाल ही में शहर के कोराडी स्थित एक नामी स्कूल में पढ़ने वाली अपनी दोनों बेटियों की टीसी निकलवाने के लिए एक पिता से स्कूल प्रबंधन ने 33 हजार रुपए फीस वसूल की। हुआ यूं कि, लॉकडाउन और अन्य कई कारणों से पिता को लगा कि, उनकी दोनों बेटियों की स्कूल फीस बहुत ज्यादा है। वे इस स्कूल की इतनी महंगी पढ़ाई का खर्च वहन नहीं कर सकते। इससे बेहतर होगा कि, इस वर्ष वे अपनी बेटियों को किसी दूसरे स्कूल में पढ़ाएं। पिता ने जैसे ही टीसी के लिए स्कूल में संपर्क किया, तो प्रबंधन ने उनसे दोनों बेटियों की फीस मांगी। इसमें कई ऐसे हेड के तहत फीस लगाई गई जिसका उपयोग तक नहीं किया गया। स्कूल ने फर्स्ट टर्म के नाम पर एक बेटी की करीब 15 हजार और दूसरी की 18 हजार फीस मांगी। इसमें ट्यूशन फीस, ई-लर्निंग फीस और कई अनाप-शनाप फीस लगाई गई। पिता ने जब मुद्दा उठाया स्कूल में उठाया तो उन्हें फीस नहीं भरने पर टीसी नही देने की चेतावनी दी। अंतत: मजबूर होकर पिता को पूरी फीस भरनी पड़ी। पिता ने शिक्षा विभाग से भी इस मामले में मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला। उन्होंने मामले जिलाधिकारी से भी शिकायत की है।
 

Tags:    

Similar News