दस्तक अभियान में ड्यूटी कर रही एएनएम की मौत
दस्तक अभियान में ड्यूटी कर रही एएनएम की मौत
डिजिटल डेस्क, छतरपुर/किशनगढ़ । थानांतर्गत जैतपुर सर्किल प्रभारी एएनएम राधा पवया उम्र 55 साल की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। बुधवार की दोपहर 12 बजे एनएनएम का शव सरकारी आवास पर मिला, सुबह ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने गांव में ही कई बच्चों को आयरन की दवा पिलाई एवं मुहल्लों में जाकर भ्रमण भी किया था। दोपहर में जब उनकी बेटी दामाद उनसे मिलने पहुंचे तो कमरे पर वह मृत मिली। विभाग द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि एएनएम की मौत हीट स्टोक एवं अधिक काम की वजह से हुई होगी।विभाग ने जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
राधा पवया उम्र 55 साल जैतपुर उपस्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम के पद पर पदस्थ थीं, जो बुधवार के दिन दस्तक अभियान का कार्य कर रही थीं। सुबह की शिफ्ट का काम खत्म करके एएनएम कमरे पर लंच के लिए गई थी, जहंा मृत पाई गईं। एएनएम जैतपुर में अकेली रहती थी, जिन्हें डायबिटीज थी, जो अक्सर बीमार रहती थीं। मंगलवार को उनकी बेटी दामाद से बात होने पर उन्होंने बीमार होने की सूचना दी थी। बुधवार की दोपहर 12 बजे के लगभग जब बेटी दामाद कमरे पर पहुंचे, तब एनएनएम मृत पाई गई। तब आनन-फानन में उन्हें सीएससी सटई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने हालांकि शव का पीएम कराने से इनकार कर दिया और बिना पीएम कराए ही शव लेकर छतरपुर आ गए। वहीं बीएमओ नरेश त्रिपाठी के अनुसार एएनएम डायबिटीज की मरीज थी, संभवत: धूप में अधिक काम करने से तबियत बिगड़ी होगी। जिससे एएनएम की मौत हो गई, बीएमओ ने सीएमएचओ को पत्र लिखकर पूरे मामले की सूचना दी है। बीएमओ के पत्र पर विभाग ने जांच शुरू कर दी है।
इनका कहना है
व्बीएमओ का पत्र आया है, मामले की जांच कराते हैं। हम जांच के बाद ही कुछ पाएंगे। -डॉ. शरत चौरसिया, डीएचओ स्वास्थ्य विभाग, छतरपुर